VIDEO: आर्केस्ट्रा में युवतियों का डांस देखने उमड़ी थी भीड़, बिहार के छपरा में छज्जा गिरने से 50 लोग घायल
बिहार के इस हिस्से में हर साल महावीरी मेला झंडा जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भी भाग लेते हैं। मंगलवार रात ऐसे ही आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
HighLights
- हर साल होता है महावीरी मेले का आयोजन
- आर्केस्ट्रा देखने जुटी थी हजारों लोगों की भीड़
- एक मकान का छज्जा गिरने से हुआ हादसा
ब्यूरो, छपरा (बिहार)। बिहार के छपरा में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां महावीरी मेले के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। बाहर से बुलाई गई डांसर्स को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान छज्जा (बालकनी) गिरने से 50 से अधिक लोग घायल हो गए। नीचे देखिए वीडियो।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डांस देखने के लिए इसुआपुर बाजार में हजारों की भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया। इससे नीचे खड़े लोगों को चोट आई। सभी को इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ की हालत गंभीर है।
टीन शेड के नीचे मौजूद थे 40-50 लोग
अधिकारियों के मुताबिक, इसुआपुर महावीरी झंडा मेले में पुरसौली अखाड़ा के सामने बाबा लाल दास मठिया परिसर में मंच बनाया गया था। मंच के पास ही टीन का शेड था, जो अचानक टूट कर गिर गया। इससे वहां पर मौजूद 40 से 50 लोग घायल हो गए। अधिकांश घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। कुछ का इलाज जारी है। हादसे की जांच जारी है।