Car Loan Interest: कार खरीदने का है प्लान, देखें SBI से लेकर Axis समेत 15 बैंकों में कितना है ब्याज दर

Car Loan Interest Rates 2024: कार लोन लेने से पहले यह जांच ले कि क्या बैंक प्री-क्लोजर पेनल्टी ले रहा है। प्री-क्लोजिंग का मतलब है कि तय अवधि से पहले लोन रकम का भुगतान करना। पेनल्टी रैंक सभी बैंकों के अलग-अलग होते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. यूनियन बैंक 8.70% ब्याज पर दे रहा कार लोन।
  2. कार लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीच जरूर देखें।
  3. स्पेशल ऑफर्स और स्कीम्स में खरीदना फायदेमंद।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Car Loan Interest Rates 2024: इस फेस्टिवल सीजन में यदि आप कार लेने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले पता होना चाहिए कि कौन-सा बैंक कम ब्याज पर लोन दे रहा है। केनरा बैंक इस समय 8.75% सालाना ब्याज कार लोन दे रहा है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक 8.95% के इंटरेस्ट रेट पर ऋण दे रहा है।

प्रमुख बैंक किस ब्याज पर कार लोन दे रहे हैं

बैंक ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.95% से शुरू
इंडियन ओवरसीज बैंक 8.85% से शुरू
केनरा बैंक 8.75% से शुरू
एचडीएफसी बैंक 9.40 % से शुरू
ICICI बैंक 9.10% से शुरू
करूर वैश्य बैंक 9.55% से शुरू
साउथ इंडियन बैंक 9.41% से शुरू
IDBI बैंक

8.85% से शुरू (फ्लोटिंग), 8.80% से शुरू (निश्चित)

 
कर्नाटक बैंक 8.88% से शुरू फिडरल बैंक 8.85% से शुरू पंजाब नेशनल बैंक

8.75% से शुरू (फ्लोटिंग), 9.75% से शुरू (निश्चित)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.70% से शुरू एक्सिस बैंक 9.30 % से शुरू बैंक ऑफ बड़ौदा

8.95% से शुरू (निश्चित), 9.40% से शुरू (फ्लोटिंग)

बैंक ऑफ इंडिया 8.85% से शुरू

सोर्स- बैंक बाजार, 20 अगस्त 2024

कम अवधि का लोन लेना चाहिए

हमेशा लोन कम अवधि का लेना चाहिए। कार लोन आठ साल के लिए अधिकतम लिया जा सकता है। ज्यादा समय के लिए ऋण लेने पर अधिक ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। ये इंटरेस्ट रेट तीन से पांच साल वाले लोन की ब्याज दर से ज्यादा हो सकती है।

कार लोन के ब्याज दरों के प्रकार

कार लोन की ब्याज दरें स्थिर और अस्थिर हो सकती है। एक निश्चित ब्याज दर जो पूरे लोन अवधि के दौरान स्थिर रहती है। मार्केट में उतार-चढ़ाव जैसे कारण निश्चित ब्याज दरों को प्रभावित नहीं करते हैं। वहीं, अस्थिर ब्याज दर बाजार के बदलते रुझानों के अनुसार संशोधित होती रहती है।

 

क्रेडिट स्कोर पर निर्भर है ब्याज दर

कार लोन की ब्याज दर क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करती है। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। वहीं, अधिकांश बैंक त्योहारी सीजन पर लोन पर स्पेशल ऑफर देते हैं। ऐसे ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को उठाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button