EPFO Withdrawal Claim किया और अकाउंट में राशि आने का कर रहे हैं इंतजार, इस तरीके से चेक करें क्लेम स्टेटस
Check EPF Claim Status अगर हमें पैसों की जरूरत है तो हम ईपीएफओ में क्लेम कर सकते हैं। ईपीएफओ ने क्लेम सेटलमेंट को ट्रैक करने की भी सुविधा दी है। इसका मतलब है कि क्लेम करने के बाद मेंबर आसानी से क्लेम को ट्रैक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ईपीएफओ मेंबर किन तरीकों से स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- ईपीएफओ क्लेम को सेटलहोने में 20 दिन का समय लगता है।
- उमंग ऐप, ईपीएफओ और UAN मेंबर वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। EPFO Claim Status Check: अगर आप ईपीएफओ में निवेश करते हैं और अपनी जरूरत के समय पर क्लेम करते हैं तो आपको इंतजार रहता है कि कब अकाउंट में क्लेम की राशि आएगी। वैसे तो ईपीएफओ (EPFO) ने क्लेम प्रोसेस को आसान बनाने की पूरी कोशिश की है।
अगर आपने भी ईपीएफओ में क्लेम किया है तो हम आपको बताएंगे कि आप किन तरीकों से क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि आप UAN मेंबर की वेवसाइट और उमंग पोर्टल से स्टेटस चेक कर सकते हैं।