पीएम नरेंद्र मोदी : वंदे भारत ट्रेन का नया संस्करण उतारेगा रेलवे

भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के नये संस्करण को उतारने की तैयारी कर रही है. देश में इस तरह की यह तीसरी रेल होगी और इसे 12 अगस्त को चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से परीक्षण के लिए रवाना किया जाएगा. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वंदे भारत का परीक्षण 15 अगस्त से पहले होगा शुरू

सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन के नवंबर से दक्षिण भारत में एक विशेष मार्ग पर चलने की संभावना है. रेलवे के सूत्रों के अनुसार, सेमी हाई स्पीड (160-200 किलोमीटर प्रति घंटा) वंदे भारत का परीक्षण 15 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि होनी बाकी है.

Bed Roll in Trains: इन ट्रेनों में कंबल-चादर ले जाने की जरूरत नहीं, रेलवे ने जारी की गाड़ियों की लिस्ट

ट्रेन की परीक्षण गति 100 से 180 किमी प्रति घंटा

वंदे भारत के नये संस्करण का परीक्षण राजस्थान के कोटा से मध्यप्रदेश के नागदा खंड तक किया जाएगा. ट्रेन की परीक्षण गति 100 से 180 किमी प्रति घंटा होगी. दो से तीन परीक्षणों में सफलता के बाद नयी वंदे भारत ट्रेन को वाणिज्यिक संचालन के लिए मंजूरी दी जा सकती है.

75 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी

रेलवे ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के अनुरूप 15 अगस्त, 2023 तक वंदे भारत की 75 ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी. आईसीएफ की हर महीने 6 से 7 वंदे भारत रैक (ट्रेन) की उत्पादन क्षमता है और इस संख्या को बढ़ाकर 10 करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री और रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री में भी किया जाएगा.

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर है विशेष ध्यान

सूत्रों ने बताया कि नयी वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए सुरक्षा और आरामदायक सुविधाओं समेत कई पहलुओं पर ध्यान दिया गया है. वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली से कटरा और दिल्ली से वाराणसी के बीच किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button