Gold-Silver Price: सोने-चांदी खरीदने का है प्लान, ये है 10 ग्राम का रेट, देखें इंदौर सराफा बाजार का भाव

Indore Gold-Silver Price: बुधवार को सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा। अंतरराष्ट्रीय वायदा मार्केट में गोल्ड 2,528 डॉलर और सिल्वर 28.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची।

HIGHLIGHTS

  1. सोना केडबरी 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा।
  2. चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलो हो गई।
  3. कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,506 डॉलर तक गया।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Indore Gold-Silver Price: बुधवार को सराफा-बाजार में सुबह से शाम तक उठापटक दिखी। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की लेवाली बढ़ने से सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। है। बुधवार को कॉमेक्स पर सोना वायदा 22 डॉलर उछलकर 2528 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 34 सेंट बढ़कर 28.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

सोना केडबरी नकद में 250 रुपये की उछाल

दोपहर तक सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रही और इंदौर में सोना केडबरी नकद में 250 रुपये उछलकर 73700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 700 रुपये बढ़कर 84500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। शाम को अमेरिकी महंगाई के आंकड़े जारी हुए। आंकड़े सामान्य रहे तो बाजार फिर नरम पड़ा।

इंदौर सराफा बाजार का हाल

इससे सोना फिर से 200 रुपये घटकर इंदौर सराफा में 73500 रुपये बोला जाने लगा। चांदी के दाम भी नकद में सुबह के मुकाबले 1200 रुपये और एक दिन पूर्व के मुकाबले 500 रुपये घटकर 83300 रुपये किलो रह गए। अब अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा 0.25 प्रतिशत ब्याज दर कटौती की ही उम्मीद है।

कॉमेक्स पर सोने-चांदी का भाव

साल में भी अब कुल 1.5 प्रतिशत की बजाय 1 प्रतिशत की कुल कटौती होगी। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2506 डॉलर तक जाने के बाद 2509 डॉलर और नीचे में 2500 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 28.44 डॉलर तक जाने के बाद 28.49 डॉलर नीचे में 28.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 73500, सोना (आरटीजीएस) 73500, सोना (22 कैरेट) (आरटीजीएस) 67300 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 73450 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 83300, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 83700, चांदी टंच 83800 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 975 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 83800 रुपये पर बंद हुई थी।

IBJA पर 11 सिंतबर को सोने-चांदी का भाव

सोना/चांदी शुद्धता AM PM
सोना 999 72022 71994
सोना 995 71734 71706
सोना 916 65972 65947
सोना 750 54017 53996
सोना 585 42133 42117
चांदी 999 8254 83407

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button