अजब-गजब बिजनेस… कान का मैल बेचकर रोजाना हजारों रुपये कमा रही ये महिला

आज के दौर में लोग पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। ऐसे में एक महिला का अनोखा बिजनेस पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। उसने एक अप्रिय गतिविधि को लाभदायक बिजनेस में बदल दिया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर लतिशा जोन्स कान का मैल बेचकर हजारों रुपये कमा रही हैं।

HIGHLIGHTS

  1. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर है लतिशा जोन्स।
  2. कान का मैल बेचकर रोजाना 9 हजार रुपये कमा रही है लतिशा।
  3. लातिशा ने एक वीडियो के जरिये साझा की बिजनेस की जानकारी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है। कौन सा यूनीक बिजनेस आइडिया चल निकले इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसा ही एक बिजनेस मॉडल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर लतिशा जोन्स ने शुरू किया है।

उसकी कमाई से ज्यादा चर्चा उसके बिजनेस आइडिया की हो रही है। वह अपने कान का मैल बेच रही है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर उसे खरीदता कौन होगा और उसका क्या ही किया जाता होगा। मगर, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसके जरिये वह रोजाना हजारों रुपये की कमाई कर रही है।

पूरी दुनिया में हो रही है चर्चा

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, लतिशा के कान का मैल खरीदने वालों की कोई कमी नहीं है। मजेदार बात यह है कि लतिशा के कान से जितना ज्यादा मैल निकलता है, लोग उसे खरीदने के लिए उतने ज्यादा पैसे देने को तैयार रहते हैं। लतिशा के इस बिजनेस की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

एक वीडियो के जरिये टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर लातिशा ने अपने साइड हसल के बारे में हाल ही में जानकारी शेयर की है। उसने बताया कि वह ऑनलाइन अपने कान के मैल को बेचती है, जिससे उसे रोजाना करीब नौ हजार रुपये तक की कमाई होती है।

कुछ लोग हैरान, कुछ कर रहे तारीफ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉटन बड्स से अपने कान को साफ करने के बाद लतिशा उसे मैल के साथ उसे सीलबंद लिफाफे में बंद कर देती है। इसके बाद उसे ग्राहकों से पहुंचाती है। लतिशा के कान के मैल की मात्रा के आधार पर उसे भुगतान किया जाता है।

हालांकि, कई लोग इससे हैरान भी हैं। वहीं, कुछ लोगों ने लतिशा के बिजने की तारीफ की है। उनका कहना है कि वे भी इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

दुनिया की कुछ अजीबो गरीब नौकरियों ऐसी भी

दुनियाभर में ऐसे अजीबो गरीब काम हैं, जिनके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उदाहरण के लिए जापान, अमेरिका और चीन में पैसेंजर पुशर की नौकरी मिलती है। इनका काम मेट्रो में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को मेट्रो के अंदर पुश करना और दरवाजों को कुशलता से बंद करना होता है। दरअसल, मेट्रो में भारी भीड़ होने पर यात्री अंदर नहीं जा पाते हैं, तब ये पुशर उनकी मदद करते हैं।

इतना ही नहीं, दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में परिवार में किसी की मृत्यु होने पर पेशेवर रुदाली बुलाई जाती हैं। महिलाओं के अलावा पुरुष भी ये काम करते हैं। शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंचने के बाद ये लोग फूट-फूटकर रोते हैं और बदले में उन्हें अच्छे पैसे भी मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button