Manba Finance IPO: 23 सितंबर को खुलेगा मनबा फाइनेंस का आईपीओ, 25 सितंबर तक कर सकेंगे निवेश, देखें प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल
Manba Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का टारगेट 150.84 करोड़ रुपये जुटाने है। निवेशकों के पास 25 सितंबर तक इन्वेस्टमेंट का मौका है।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। Manba Finance IPO: मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा। निवेशक 25 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
मनबा फाइनेंस ने आईपीओ के जरिए 150.84 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी 12,570,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी। मनबा फाइनेंस के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर नहीं बेच रहे हैं।
न्यूनतम कितना पैसा लगा सकते हैं?
मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने इश्यू का प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये रखा है। रिटेल निवेशक एक लॉट यानी 125 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप अपर प्राइस बैंड 120 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे।
रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 195,000 रुपये निवेश करने होंगे।
35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व
मनबा फाइनेंस ने इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है। 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।मनबा फाइनेंस एक नॉन बैंकिंग कंपनी है। इसकी स्थापना 1998 में हुई। कंपनी गाड़ियों पर लोन देती है।
मनबा फाइनेंस लिमिटेड आईपीओ
इवेंट | तारीख |
आईपीओ ओपनिंग | 23 सितंबर, 2024 |
आईपीओ क्लोजिंग | 25 सितंबर, 2024 |
शेयर्स अलॉटमेंट | 26 सितंबर, 2024 |
रिफंड | 26 सितंबर, 2024 |
डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट | 27 सितंबर, 2024 |
शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग | 30 सितंबर, 2024 |