MP Gehu Rate: गेहूं और आटे के भाव सर्वोच्च स्तर पर, महंगाई भड़कने के आसार
इंदौर मंडी में गेहूं दिल्ली में गिरावट की वजह से 25 रुपये नरम पड़ा लेकिन ये नरमी अस्थाई मानी जा रही है। गेहूं की आवक सिर्फ 1500 बोरी रही। आटे के दामों में तेजी जारी है। आटे के भाव 3380-3400 रुपये क्विंटल पहुंच गए हैं। मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2850-2900, पूर्णा 2850-2900 लोक वन 2900-3100 मालवराज 2900-2925 मक्का 2275 से 2300 रुपये।
HIGHLIGHTS
- उत्पादन के मामले में सरकार का गणित फेल।
- दक्षिण भारत में गेहूं रेट 3400 रुपये क्विंटल।
- ओपन मार्केट सेल पर नहीं सरकार का ध्यान।
इंदौर(MP Gehu Rate)। गेहूं के दाम बीते दिनों में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण भारत में 3400 रुपये क्विंटल के स्तर को छू लिया है। वहां की मिलों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब या हरियाणा से पर्याप्त गेहूं ही नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल वे उप्र के गेहूं के भरोसे है।
गेहूं के दामों में बीते महीने में अप्रत्याशित तेजी आ चुकी है। इसके पीछे की मुख्य वजह तो त्योहारी सीजन में भी ओपन मार्केट (ओएमएसएस) में सरकार द्वारा गेहूं की बिक्री नहीं करना है। हालांकि असल वजह ये है कि गेहूं के उत्पादन के मामले में सरकार का गणित और आंकलन दोनों फेल हो चुका है।
पीडीएस गेहूं और आटा बिक्री पर जोर
सरकार ने दावा किया था कि इस साल गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 113.29 मिलियन टन हुआ है। जबकि बाजार की स्थिति देखकर जानकार कह रहे हैं कि असल उत्पादन इससे कहीं नीचे हैं। दूसरी ओर अब सरकार अब भी दामों पर नियंत्रण की बजाय राजनीतिक कदम में जुटी है। सरकार का ध्यान अब भी ओपन मार्केट सेल पर नहीं है। बल्कि चुनावी गणित देखते हुए पीडीएस में गेहूं और आटा बिक्री पर जोर लगा रही है।
हालांकि इससे बाजार के दामों पर लंबे समय में कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। स्थानीय बाजार में डर है कि सरकार ने अब भी बिक्री पर ध्यान नहीं दिया तो आटा-गेहूं की महंगाई और बढ़ेगी। दरअसल मिलों ने बीते महीने में सरकारी बिक्री की उम्मीद में माल नहीं पकड़ा। उनके पास अब स्टाक कम है। किसान के पास भी ज्यादा माल नहीं है।
दालों के दाम
चना दाल 8500-8600 रुपये, मीडियम 8700-8800 रुपये, बेस्ट 8900-9000 रुपये, मसूर दाल 7450-7550 रुपये, बेस्ट 7650-7750 रुपये, मूंग दाल 9200-9300 रुपये, बेस्ट 9400-9600 रुपये, मूंग मोगर 10000-10100 रुपये, बेस्ट 10200-10300 रुपये, तुवर दाल 10900-11000 रुपये, मीडियम 11900-12000 रुपये, बेस्ट 15500-15500 रुपये,ए. बेस्ट 16400-16600 रुपये, ब्रांडेड तुवर दाल नई 16700 रुपये, उड़द दाल 11000-11100 रुपये, बेस्ट 11200-11300 रुपये, उड़द मोगर 11300-11400 रुपये, बेस्ट 11600-11800 रुपये।
दलहन-दाल
चना कांटा 7000-7050 रुपये, विशाल 6850 रुपये, डंकी चना 6000-6200 रुपये, मसूर 6000-6050 रुपये, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10300-10500 रुपये, कर्नाटक 10400-10600 रुपये, निमाड़ी तुवर 8500-9700 रुपये, मूंग 8000-8200 रुपये, एवरेज 7200-7700 रुपये, मूंग बोल्ड 7800-8300 रुपये, उड़द बेस्ट बोल्ड 8300-8800 रुपये, मीडियम 6500-7800 रुपये, हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
चावल भाव
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000 रुपये, तिबार 9500-10500 रुपये, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000 रुपये, मिनी दुबार 7000-7500 रुपये, मोगरा 4500-7000 रुपये, बासमती सेला 7000-9500 रुपये, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500 रुपये, राजभोग 7500 रुपये, दुबराज 4500-5000 रुपये, परमल 3500-3700 रुपये, हंसा सेला 3700-3800 रुपये, हंसा सफेद 3000-3200 रुपये, पोहा 4700-5100 रुपये क्विंटल।