Electric Vehicle Sales: खूब पसंद आ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल, वित्त वर्ष-2024 में बिक्री 91 फीसदी बढ़ी"/> Electric Vehicle Sales: खूब पसंद आ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल, वित्त वर्ष-2024 में बिक्री 91 फीसदी बढ़ी"/>

Electric Vehicle Sales: खूब पसंद आ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल, वित्त वर्ष-2024 में बिक्री 91 फीसदी बढ़ी

HIGHLIGHTS

  1. रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने बीते वित्त वर्ष में जहां 38,728 यूनिट बेचे थे।
  2. इस साल 66 फीसदी अधिक 64,217 यूनिट बेचकर इस सेगमेंट में टॉप पर हैं।
  3. वित्त वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 30 फीसदी बढ़कर 9,47,087 यूनिट हो गया।

पीटीआई, नई दिल्ली। ऑटोमोटिव डीलरों के निकाय FADA ने हाल ही जारी अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री बीते वित्त वर्ष में काफी बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2023 में 47,551 यूनिट थी, जो इस साल बढ़कर अब 90,996 यूनिट हो गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

टाटा मोटर्स के बिके सबसे ज्यादा व्हीकल

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने बीते वित्त वर्ष में जहां 38,728 यूनिट बेचे थे, वहीं इस साल 66 फीसदी अधिक 64,217 यूनिट बेचकर इस सेगमेंट में टॉप पर हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 30 फीसदी बढ़कर 9,47,087 यूनिट हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 7,28,205 यूनिट था। ओला इलेक्ट्रिक 3,29,237 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ इस क्षेत्र में सबसे आगे रही, इसके बाद TVS मोटर 1,82,969 रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे स्थान है।

पिछले वित्तीय वर्ष में, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खुदरा बिक्री 56 फीसदी बढ़कर 6,32,636 यूनिट हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 4,04,430 यूनिट थी। महिंद्रा समूह ने बीते वित्तीय वर्ष में 60,618 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी, जिसमें 69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुछ इसी तरह कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष-2024 में टाटा मोटर्स ने 5,590 इकाइयां बेची और इसके बाद 530 रजिस्ट्रेशन के साथ JBM ऑटो दूसरे स्थान पर है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहे पसंद

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाया जा रहा है। ताजा आंकड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट की क्षमता को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि Electric Vehicle की बिक्री हर तिमाही में अच्छी वृद्धि दर्ज कर रही है क्योंकि लोगों के बीच इसकी मांग बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button