Jawa 42 FJ Price : रॉयल एनफील्ड के होश उड़ाने आ गई जावा की नई बाइक, 942 रुपये में ऑनलाइन करें बुक

Jawa 42 FJ Features: जावा ने नई बाइक में मॉर्डन रेट्रो थीम दिया है। इसके साइड में एल्युमीनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप के साइज के फ्यूल टैंक है। बाइक में पांच कलर ऑप्शन है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड दिया गया है।

HighLights

  1. बाइक में 334सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
  2. Jawa-42 FJ 350 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।
  3. बाइक में आगे 320एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Jawa 42 FJ Features: जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी बाइक जावा 42 एफजे 350 को लॉन्च कर दिया है। बाइक को नई स्टाइल और दमदार इंजन के साथ उतारा गया है।

बाइक में एलईडी हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स हैं। वहीं, रेट्रो लुक वाली बाइक के डिजाइन में कॉस्टेमिक बदलाव किए गए हैं।

Jawa 42 FJ 350 कलर और बुकिंग – Jawa 42 Booking

जावा के नई बाइक की शुरुआती कीमत 1,99,142 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो स्टैंडर्ड जावा 42 से 26,200 रुपये महंगी है। मोटरसाइकिल के पांच कलर और छह वैरिएंट है। इसमें ऑरोरे ग्रीन मैट, मिस्टिक कॉपर, कॉस्मो ब्लू मैट, डीप ब्लैक मैट रेड और डीप ब्लैक मैट ब्लैक कलर शामिल है।

जावा 42 एफजे 350 के टॉप वैरिएंट की कीमत 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक को जावा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jawamotorcycles.com/ पर जाकर 942 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Jawa 42 FJ 350 के सभी वैरिएंट की कीमत

  1. ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक व्हील- 1,99,142 रुपये
  2. ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक अलॉय व्हील- 2,10,142 रुपये
  3. कॉस्मो ब्लू मैट- 2,15,142 रुपये
  4. मिस्टिक कॉपर- 2,15,142 रुपये
  5. डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड- 2,20,142 रुपये
  6. डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड- 2,20,142 रुपये

Jawa 42 FJ 350 डिजाइन

जावा 42 FJ को स्टैंडर्ड जावा 42 की तरह डबल-क्रैडल फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। हालांकि नई बाइक ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें टियर-ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक पर ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश के साथ जावा का लोगो दिया गया है।

सीट का डिजाइन नया और हैंडलबार की पोजीशन में बदलाव है। साथ ही अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 178 एमएम, व्हीलबेस 1440 एमएम, वजन 184 किग्रा, सीट हाइट 790 एमएम, फ्रंट व्हील 18 इंच और रियर व्हील 17 इंच के है।

Jawa-42 FJ 350 फीचर्स

जावा 42 FJ 350 में ऑल-एलईडी लाइटिंग लगी है। इसमें जावा 42 बॉबर की तरह एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल और क्लॉक जैसे फीचर्स है, लेकिन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं है।

जावा की नई बाइक 334सीसी के सिंगल-सिलेंडर, डीओएच 4वी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 29.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए छह-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड- असिस्ट क्लच दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button