एयरबस के CEO ने मानी भारत के बढ़ते विमानन बाजार की ताकत, देश से और अधिक कंपोनेंट्स खरीदने का किया एलान
Airbus एयरबस के सीईओ ने कहा है कि कंपनी भारत से कंपोनेंट्स की आपूर्ति बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता नागरिक उड्डयन बाजार है और यहां एयरलाइनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा भी है। गौरतलब है कि इंडिगो और एयर इंडिया ने मिलकर एयरबस को 1000 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
पीटीआई, नई दिल्ली। विमान निर्माता कंपनी एयरबस के सीईओ गिलौम फाउरी ने कहा है कि कंपनी भारत से कंपोनेंट्स की आपूर्ति बढ़ाएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2019-2024 की अवधि के दौरान भारत से कंपोनेंट्स और सेवाओं की आपूर्ति को दोगुना करके 1 बिलियन यूरो कर दिया है।
भारत में कंपनी के 100 से अधिक आपूर्तिकर्ता हैं। सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए फाउरी ने कहा कि भारत में बहुत सारे अवसर हैं। उन्होंने कहा, ‘हम (कलपुर्जों की आपूर्ति) बढ़ाना जारी रखेंगे। हम हर 5 साल में दोगुना करना जारी रखेंगे, यानी आने वाले दशक में। यह एक स्थिर गति है।’