बरसात या बाढ़ के पानी में डूब गई कार, कैसे मिलेगा बीमा का लाभ, जानिए
Motor Insurance Policy Cover: लगातार हो रही बारिश से देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ आ गई है। प्राकृतिक आपदाओं में वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। यदि आपके पास कार बीमा है तो कार क्षतिग्रस्त होने पर पैसे मिलते हैं। इसलिए बीमा खरीदते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इंश्योरेंस कराते समय केवल एक्सीडेंट और चोरी के बारे में ने सोचें। बल्कि यह देखें कि प्राकृतिक आपदा के दौरान वाहन के नुकसान पर कितना मुआवजा मिलेगा।
भारी बरसात और बाढ़ के कारण विभिन्न प्रदेशों में कारों के डूबने या बह जाने के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। अगर कार पानी में डूब या फंस जाए तो इंजन को नुकसान हो सकता है। मार्केट में कई बीमा पॉलिसियां हैं, जो इस नुकसान को कवर करती हैं।
कौन-सी पॉलिसी चुनें?
कार के इंजन को कवर करने वाला इंश्योरेंस खरीदें। प्राकृतिक आपदाओं के कारण इंजन को होने नुकसान को हाइड्रोस्टैटिक लॉक कहा जाता है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, बाढ़, बारिश, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से होने वाला नुकसान इंश्योरेंस के अंतर्गत आता है। इसलिए हमेशा ऐसी बीमा पॉलिसी चुनें जिसमें इंजन सुरक्षा ऐड-ऑन का विकल्प हो।
तूफान, चक्रवात, बारिश और बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान के लिए बीमा का दावा किया जा सकता है। इसमें पहला डैमेज कवर और दूसरा थर्ड पार्टी कवर है।
कैसे प्राप्त करें बीमा क्लेम
– पॉलिसी नंबर का इस्तेमाल करके बीमा कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर दावों के लिए पंजीकरण करें।
– कंपनी की वेबसाइट से दावा प्रपत्र डाउनलोड करें। फॉर्म को भरकर दस्तावेजों के साथ जमा करें।
– गाड़ी का निरीक्षण कंपनी सर्वेक्षक द्वारा किया जाएगा।
– सर्वे पूरा करने बाद सर्वेक्षक रिपोर्ट प्रस्तुत करता है। उसके बाद बीमा की राशि मिलती है।