1 रिपोर्ट और अडानी ग्रुप के शेयर बने रॉकेट, सभी 10 कंपनियों के बढ़े भाव
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह (Adani Group) की लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयर शुक्रवार को बढ़त में बंद हुए। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर सात प्रतिशत तक चढ़े।
सुप्रीम कोर्ट की एक एक्सपर्ट कमेटी ने कहा है कि अडानी समूह के शेयरों के भाव में हेराफेरी का उसे कोई सबूत नहीं मिला है। इसके साथ ही अडानी समूह की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी (Sebi) की जांच में कुछ नहीं मिला है।
अडानी विल्मर का शेयर बीएसई में 6.85 प्रतिशत तक बढ़ गया। वहीं अडानी पॉवर का शेयर 4.93 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 4.62 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.18 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.65 प्रतिशत, अडानी पोर्ट का शेयर 3.65 प्रतिशत, एनडीटीवी का शेयर 3.53 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस का शेयर 3.05 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए।
अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.20 प्रतिशत और एसीसी का शेयर एक प्रतिशत बढ़त में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 297.94 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़त के साथ 61,729.68 पर बंद हुआ।