JK Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी के पास मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
मंगलवार रात को हुए आतंकी हमले में कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद से इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस साल की शुरुआत से जम्मू के छह जिलों में लगभग एक दर्जन आतंकी हमले हुए हैं। इनमें सेना के 11 जवान शहीद हुए हैं। 5 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।
HIGHLIGHTS
- डोडा में चार दिन से चल रहा सर्च ऑपरेशन
- बीती रात 2 बजे सेना ने आतंकियों को घेरा
- ऑपरेशन जारी, दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी
एजेंसी, डोडा (Doda Encounter)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। अभी डोडा में ऑपरेशन चल ही रहा था कि एक और मुठभेड़ की सूचना आ गई। उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत एलओसी पर केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है।
इससे पहले डोडा में बीती रात से आतंकियों के साथ सेना के जवानों की मुठभेड़ जारी है। दो जवानों के घायल होने की सूचना है। अब तक की जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में चल रही है। मंगलवार के हमले के बाद से सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया था और सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। घायल जवानों का इलाज जारी है।