Gujarat: सड़क किनारे खड़ी थी पंचर बस, पीछे से ट्रक ने मार दी टक्कर… गुजरात में सुबह 4.30 बजे भीषण हादसा, 6 की मौत
घटनाक्रम अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे का है। बस का पंचर पहिया बदला जा रहा था। ड्राइवर और हेल्पर समेत कुछ यात्री भी नीचे खड़े थे। इस दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी लग्जरी बस
- गुजरात के आणंद में हाईवे पर हुआ हादसा
- घायलों का आणंद के अस्पताल में इलाज जारी
एजेंसी, अहमदाबाद (Gujarat Bus Accident)। गुजरात में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
आणंद के एसपी गौरव जसानी ने बताया, ‘हादसा आणंद हुआ। छह लोगों की मौत हुई है। आठ यात्री घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।‘
गुजरात में भीषण सड़क हादसा, पढ़िए अब तक की बड़ी बातें
- आणंद पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लग्जरी बस सड़क किनारे खड़ी थी।
- पंचर होने के कारण ड्राइवर ने बस किनारे खड़ी कर दी थी और पहिया बदला जा रहा था।
- तभी पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। उस समय कई यात्री बस से उतरकर नीचे खड़े थे।
- सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।