रांची से धनबाद तक ईडी की छापेमारी, सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर पहुंची ईडी की टीम

प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड सहित 18 जगह पर छापेमारी कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है. रांची में झारखंड खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है.

ed raid

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची के पल्‍स हॉस्‍पीटल ईडी की टीम पहुंची है. हॉस्पिटल के अंदर केवल स्‍टाफ को ही इंट्री दी जा रही है.

ed raid

झारखंड में कहां-कहां छापेमारी

जानकारी के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची में स्‍थित पल्‍स हॉस्पिटल के अलावा पंचवटी रेसिडेंसी, कांके रोड, चांदनी चौक, हरिओम टावर में भी ईडी की छापेमारी जारी है. धनबाद के धनसार और सरायढेला में भी ईडी की छापेमारी जारी है. प्रभात खबर संवाददाता ने जानकारी दी कि ईडी के अधिकारी बंगाल नंबर की गाड़ी से पहुंचे और कार्रवाई शुरू की.

ईडी अधिकारी ने दी जानकारी

एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन मामले में झारखंड और अन्य राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी अधिकारी ने बताया कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 18 परिसरों में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी एवं झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल के परिसर की भी तलाशी की जा रही है. यह मामला झारखंड के कनिष्ठ अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ 2020 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत दर्ज मामले से जुड़ा है.

18 करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन करने” का आरोप

केंद्रीय एजेंसी ने कुछ साल पहले झारखंड सतर्कता ब्यूरो द्वारा सिन्हा के खिलाफ दर्ज की गई 16 प्राथमिकी और आरोपपत्रों का संज्ञान लिया था. इनमें सिन्हा पर ‘‘अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने, जालसाजी और धन की हेराफेरी के जरिये 18 करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन करने” का आरोप लगाया गया था.

पूजा सिंघल और व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में झारखंड खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल और व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है. न्‍यूज एजेंसी ने पूजा सिंघल के घर की तस्‍वीर भी शेयर की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button