कहीं कैंसिल हुआ शो, तो कहीं दिखें 10 लोग, पांचवे दिन हुई इतनी कमाई
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर दिनों-दिन काफी स्लो होती जा रही है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर टिके रहने के लिए संघर्ष करती दिख रही है. पीरियड ड्रामा से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने की उम्मीद थी. हालांकि, यह सिनेमाघरों में धीमी गति से चल रही है. सम्राट पृथ्वीराज ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.40 करोड़ रुपये की कमाई की है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, महज 10.70 करोड़ रुपये के साथ कम ओपनिंग के बाद, फिल्म अब तक सिर्फ 48 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ओर से लिखित और निर्देशित सम्राट पृथ्वीराज, राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और समय पर आधारित है. फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत के साथ आगाज किया और पहले वीकेंड के बाद इसमें थोड़ी उछाल दिखी, लेकिन बाद में फिर से भारी गिरावट हुई. कई सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं होने की वजह से शो को कैंसिल करना पड़ा, कई में गिन के 10 दर्शक बैठे दिखें. शुरुआती ट्रेड रिपोर्टों के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज ने मंगलवार को सिर्फ 4.40 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म ने अबतक 48.80 लाख का कुल बिजनेस किया है. विक्रम और मेजर अपने होम मार्केट और विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अपने हिंदी वर्जन के लिए बहुत अच्छा नहीं कर रहे हैं.
अक्षय कुमार अभिनीत सम्राट पृथ्वीराज निडर राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. अक्षय फिल्म में महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने घोर के मुहम्मद के खिलाफ साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी. मानुषी छिल्लर ने राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं. सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई.