Vikrant Massey ने फिल्मी दुनिया को कहा ‘अलविदा’… फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर मिल रही थीं धमकियां

हाल ही में रिलीज हुई साबरमती रिपोर्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने की बात कहकर फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। हाल ही में रिलीज हुई साबरमती रिपोर्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने की बात कहकर फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि साबरमती रिपोर्ट्स को लेकर उनको काफी धमकियां मिली थीं, जिसको लेकर वह काफी परेशान थे।

वह 12th फेल के बाद रातों रात स्टार बन गए थे। यह हैरान करने वाले है कि अपने करियर की पीक पर चल रहे विक्रांत मैसी ने आखिरकार ऐसा फैसला क्यों लिया। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने रिटायरमेंट के पोस्ट में क्या-क्या लिखा…

अब घर वापसी का समय- विक्रांत मैसी

विक्रांत ने देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी नमस्कार। पिछले कुछ समय से आप लोगों ने मुझे बहुत शानदार समय दिया है। आपके प्यार और समर्थन का मैं बहुत आभारी हूं। अब यह समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुझको यह एहसास हो रहा है कि मैं खुद पर फिर से काम करूं और घर वापसी कर लूं।

naidunia_image

एक पिता, पति और बेटे के तौर पर परिवार के साथ समय बिताऊं। उनकी देखभाल करूं। मेरी दो फिल्में 2025 में रिलीज होंगी। इस दौरान आपसे आखिरी बार मुलाकात होगी। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपका प्यार के लिए हमेशा ऋणि रहूंगा।

टीवी इंडस्ट्री से शुरू किया अपना सफर

विक्रांत मैसी का सफर बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने अपना करियर टीवी इंडस्ट्री से शुरू किया था। उनको 2007 में धूम मचाओ धूम से उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा। उसके बाद बालिका बधू में श्याम सिंह के किरदार से घर-घर में पहचाने जाने लगे।

naidunia_image

रणवीर सिंह की लुटेरा (2013) से विक्रांत को बड़े पर्दे पर काम करने का मौका मिला। इस दौरान कई वेब सीरीज में भी उन्होंने काम किया, लेकिन सफलता उनको 12th फेल के बाद मिली। 12th फेल की रिलीज के बाद विक्रांत स्टार बन गए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी।

फैंस ने उनकी पोस्ट पर दिया रिएक्शन

  • जैसे ही उन्होंने ये ऑनलाइन पोस्ट किया, फैंस ने उसकी फैसले पर निराशा जताई। एक यूजर ने कहा कि आप बॉलीवुड के अगले इमरान खान क्यों बनना चाहते हो 😭 हम पहले ही कई बेहतरीन एक्टर को खो चुके हैं।
  • एक नेटिज़न ने लिखा कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो.. ? 😮 तुम्हारे जैसे एक्टर बहुत कम हैं। हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है।

naidunia_image

  • एक कमेंट में लिखा कि अचानक? क्या सब ठीक है? ये फैंस के लिए काफी हैरान करने वाली बात है। हमें तुम्हारी एक्टिंग और फिल्में बहुत पसंद हैं। हम पहले ही एक टैलेंटेड एक्टर जैसे SSR को खो चुके हैं। हम तुम्हें खोना नहीं चाहते! फिल्मों से एक ब्रेक लो, लेकिन बॉलीवुड को तुम्हारे जैसे टैलेंटेड एक्टर की जरूरत है!!!❤️ जल्दी वापस आना और अपना ध्यान रखना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button