Shilpa Shetty Husband: मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, एडल्ट कंटेंट से जुड़ा है मामला
ईडी ने अश्लील सामग्री बनाने और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से वितरण से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और कई अन्य लोगों पर छापेमारी की है
HIGHLIGHTS
- एडल्ट कंटेंट के गोरखधंधे में मुख्य आरोपी हैं राज कुंद्रा
- 2021 में हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी, अभी बेल पर
- अब ईडी ने मुंबई और यूपी के ठिकानों पर मारे छापे
एजेंसी, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मुंबई स्थित ठिकानों पर छापा मारा है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले की जड़ में राज कुंद्रा की वह कंपनी है जो एडल्ट फिल्में बनाने का काम करती थी और मोबाइल एप के जरिए उनका प्रसार किया जाता था।
जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा के साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के यहां भी छापा मारा गया है। मुंबई के साथ ही यूपी में भी कुछ स्थानों पर कार्रवाई की गई है।
मुंबई पुलिस ने फरवरी 2021 में किया था भंडाफोड़
- फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एडल्ट कंटेंट रैकेट का भंडाफोड़ किया था। तब दुनिया के सामने राज कुंद्रा के इस नेटवर्क का खुलासा हुआ था। तब कुंद्रा समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
- साजिशकर्ताओं ने नाम कमाने की चाहत रखने वालीं एक्ट्रेस और मॉडल्स को फिल्मों में काम देने का वादा किया गया। बाद में उन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
- इन फिल्मों की शूटिंग आमतौर पर मुंबई में किराए के बंगलों या अपार्टमेंट में होती थी। शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से अलग स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कहा जाता था और और उन पर न्यूड सीन करने का भी दबाव डाला जाता था।
- जो इनकार करता था, उन्हें कथित तौर पर धमकी दी जाती थी कि शूटिंग में आए खर्च की भरपाई उनको करना होगी। मामला सामने आने के बाद कुछ एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी बात रखी।