Tamannaah Bhatia ने ‘Aaj Ki Raat’ गाने की सफलता का खोला राज… Stree 2 निर्माता से मांगा कमाई में हिस्सा
तमन्ना भाटिया के गाने 'आज की रात' ने स्त्री 2 की सफलता में अहम भूमिका निभाई। गाने का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तमन्ना ने स्वीकारा कि गाने ने फिल्म की सफलता में योगदान दिया, लेकिन वह श्रेय लेने से बचती हैं।
HighLights
- आज की रात’ गाने का हुक स्टेप वायरल हुआ था।
- स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
- तमन्ना की सिकंदर का मुकद्दर 29 नवंबर को रिलीज।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। तमन्ना भाटिया फिल्म स्त्री 2 के अपने हिट गाने ‘आज की रात’ को लेकर अभी तक चर्चा में हैं। गाने का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उनकी खूबसूरती को फैंस अपने दिल और दिमाग से निकाल नहीं पा रहे हैं। फिल्म की सफलता में इस ट्रैक का अहम योगदान माना गया था।
तमन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि उन्हें थोड़ा अजीब लगता है कि इस गाने ने स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता में योगदान दिया है। हालांकि, उन्होंने इस सफलता को अपने हिस्से में लेने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि निर्माता दिनेश विजान को फिल्म की कमाई से उन्हें शेयर देना चाहिए।
क्यों हिट ट्रेक बना ‘आज की रात’
गाने में तमन्ना का हुक स्टेप ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। उन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरी तरह से जुड़ गई थीं। मेरा ध्यान केवल ग्लैमर पर ही नहीं था। मेरा मानना है कि डांस करते समय आपके फेस एक्सप्रेशन सारा काम करते हैं।
इस ट्रैक में मधुबंती बागची और दिव्य कुमार की आवाज है। इसमें फिल्म के प्रमुख कलाकारों, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी ने भी भाग लिया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ तमन्ना के रोमांटिक मोमेंट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
स्त्री 2 को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था और यह 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है। फिल्म ने 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।
जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में जैसी बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला करते हुए स्त्री 2 ने हॉरर कॉमेडी से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
‘स्त्री 3’ की उम्मीदें
अब जब स्त्री 2 इतनी बड़ी हिट हो चुकी है, तो फैंस को स्त्री 3 का बेसब्री से इंतजार है। श्रद्धा कपूर ने हाल ही में संकेत दिए कि फिल्म का तीसरा पार्ट बनने वाला है। इसके लिए निर्देशक के पास पहले से एक कहानी तैयार है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तमन्ना की फिल्म
तमन्ना के लिए यह समय बेहद खास है, क्योंकि वह एक के बाद एक हिट फिल्मों में नजर आ रही हैं। उनकी सिकंदर का मुकद्दर मूवी 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। नीरज पांडे ने इस फिल्म को निर्देशित किया है।
यह एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जिसमें उनके साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी भी अहम भूमिकाओं में हैं। तमन्ना का करियर लगातार चमक रहा है।