यूपी चुनाव: मायावती आज गाजियाबाद में करेगी चुनावी सभा
यूपी। मायावती आज गाजियाबाद पहुंचेगी जहां वो गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंवाद और चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी. मण्डल-स्तरीय इस चुनावी जनसभा में मेरठ मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी जिलों में पार्टी के उम्मीदवार भी मौजूद होंगे, जहां मायावती हेलिकाप्टर से सीधे यहां पहुंचेंगी. मायावती की यह जनसभा आज दोपहर में होगी. इसके बाद 5 फरवरी को सहारनपुर और 6 फरवरी को अलीगढ़ में मायावती चुनवी प्रचार और जनसभा करेंगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दल जोर शोर से पश्चिम यूपी में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
नामांकन से पहले सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे यूपी बीजेपी राज्य मुख्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी की प्रेस कांफ्रेंस तब हो रही है जब एक दिन बाद योगी को गोरखपुर शहर सीट से नामांकन दाखिल करना है. सीएम योगी 4 फरवरी यानी शुक्रवार को गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम आज तीन दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह गोरखपुर में चुनावी दृष्टि से भाजपा के कार्यकर्ताओं में तो जोश भरेंगे ही, अलग-अलग वर्गों के मतदाताओं को भी साधेंगे. इसके लिए सम्मेलन और जनसंपर्क के विविध कार्यक्रम हैं.