Election 2024: संजय राउत ने नीतीश व नायडू पर दिया बयान, I.N.D.I.A की रणनीति का किया खुलासा
एएनआई, मुंबई। लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत हासिल न होने पर विपक्षी लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस से लेकर शिवसेना यूबीटी तक चुनावों के परिणामों को विपक्ष की जीत बता रहे हैं। संजय राउत ने मीडिया को बताया कि आखिर चुनाव परिणामों के बाद विपक्ष क्या रणनीति बना रहा है।
उनसे जब पूछा गया कि आइएनडीआइए गठबंधन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू के लिए प्रधानमंत्री पद छोड़ देगा। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में गठबंधन में कोई चर्चा नहीं हुई है। भाजपा को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे अधिक सीटें आई हैं। ऐसे में राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर उनको ही जाना है। वह अगर बहुमत साबित नहीं कर पाते हैं, तब हमारी बारी आएगी।