Dengue Precaution: घर के पास जल जमाव है तो हो जाएं सावधान हो सकता है डेंगू, रखें यह सावधानी
बारिश अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर साथ आता है खासतौर पर इस मौसम में जल जमा होने से डेंगू का खतरा अधिक रहता है ऐसे में जरूरी है कि अपने घर के आसपास जल जमाव न होने दिया जाए साथी इस बीमारी से बचने के लिए क्या सावधानियां रखनी चाहिए आपको यहां बताते हैं
HIGHLIGHTS
- जमा हुए पानी में जल्दी पनपता है लार्वा
- एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू
- मच्छरदानी का करना चाहिए उपयोग
Dengue Precaution हेल्थ डेस्क, इंदौर। इन दोनों बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। देश भर के सभी हिस्सों में बारिश होने से जलजमाव की स्थिति बन रही है। बारिश के दौरान घरों के आसपास पानी जमा हो जाता है, जिससे मच्छर पर अपने लगते हैं और कई बीमारियों का खतरा खड़ा हो जाता है।
बारिश के पानी में सर्वाधिक डेंगू के मच्छर पनपते हैं। डेंगू की बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर टैंक, टायर, सीमेंट की टंकियां और छत पर जमा होने वाले पानी में पनपते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दिया जाए।
ऐसे करें बचाव
पानी न जमा होने दे
डेंगू से बचने के लिए अपने घर के आसपास पानी जमा होने दें, यदि घर की छत, कूलर अथवा टायरों में पानी भरा है तो उसे तुरंत खाली कर दें। इन सभी में डेंगू का लार्वा जल्दी बनता है।
पानी में मीठा तेल डालें
यदि आपने उपयोग के लिए पानी जमा कर रखा हैं, तो उसे अच्छे तरीके से ढंग कर रखें। इसके अलावा आप उसमें एक चम्मच मीठा तेल भी डाल सकते हैं। इससे डेंगू का लार्वा नहीं बनता।
जला तेल डालें
यदि आपके घर के आसपास नाली अथवा गड्ढे में पानी जमा है तो उसमें जला तेल डाल देना चाहिए।
पूरी आस्तीन के कपड़े पहने
बारिश के दौरान पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए।
मच्छरदानी का करें उपयोग
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस दौरान खास ध्यान देने की जरूरत है।
नीम की पत्तियों का धुआं करें
यदि आपके घर के आसपास मच्छर है ज्यादा है तो आप नीम के पत्तों का घर में धुआं कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।