Health Tips In Summer: गर्मी में Low BP की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, अपनाएं ये जरूरी टिप्स
तेज गर्मी में लो ब्लड प्रेशर की समस्या भी शुरू हो जाती है, ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने और शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए कुछ हेल्थ टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
HIGHLIGHTS
- गर्मी के मौसम में हो सकती है लो बीपी की समस्या
- हेल्थ टिप्स को फॉलो कर दूर हो सकती है समस्या
- शरीर को भी हाइड्रेट रखने में मिलेगी मदद
Health Tips for Low Blood Pressure Patients in Summer हेल्थ डेस्क, इंदौर। देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कुछ स्थानों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार गया है। इतना ही नहीं कई लोग लू की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं और उनकी मौत तक हो रही है। ऐसे में जगह-जगह लू से बचने के लिए कई तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।
भरपूर पानी पीएं
पानी डिहाइड्रेशन की समस्या को खत्म करता है, ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए। इससे न सिर्फ ब्लड प्रेशर की समस्या दूर होती है, बल्कि चक्कर आने और सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं
अपने भोजन में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा को कम करें और प्रोटीन और फाइबर की मात्रा को बढ़ाएं। दरअसल, कार्बोहाइड्रेट्स खाने के बाद बॉडी हैवी महसूस करती है, ऐसे में आलू, चावल या ब्रेड खाने से बचना चाहिए।
नमक भी फायदेमंद
नमक शरीर में सोडियम की कमी को दूर करता हैं। चूंकि सोडियम की कमी से आपका बीपी लो सकता है, ऐसे में ब्लड प्रेशर कम होने पर आपको नमक का सेवन करना चाहिए, जिससे आपका बीपी नॉर्मल रहेगा।
नियमित कसरत करें
गर्मी में नियमित एक्सरसाइज अथवा योग करना भी फायदेमंद माना जाता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है। हालांकि गर्मी में एक्सरसाइज के लिए ठंडे वातावरण का चुनाव करना चाहिए।
मौसमी फलों का सेवन बेहतर
मौसमी फलों का सेवन बीपी को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में आपको तरबूज, खरबूजा, लीची, आम, अनानास और आडू जैसे फलों का सेवन करना चाहिए। इन फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं।
नियमित जूस पीएं
नियमित जूस का सेवन न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल रखने में भी मदद करता है। इसके साथ ही यह कई अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।