Vaccines For Children: बच्चों काे समय पर टीके लगवाना है बहुत जरूरी, बदलते मौसम की बीमारियों से होगा बचाव
HIGHLIGHTS
- वर्तमान दौर में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
- सामान्य बीमारी के लक्षण मिलने पर हल्के में न लें।
- आने वाले दिनों में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगेगा।
हेल्थ डेस्क, इंदौर। Vaccines For Children: धीरे-धीरे अब गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है। जब भी मौसम में बदलाव होता है, उस दौरान स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है। खासतौर पर बच्चों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम आशीष शुक्ला के मुताबिक, वर्तमान दौर में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बाहर की खानपान की वस्तुओं से दूरी बनाएं। खासतौर पर ठंडी वस्तुओं से दूर रहे। क्योंकि इस मौसम में सर्दी-खांसी और गलसुआ (गले में सूजन आना) के मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही दिमागी बुखार के केस भी सामने आ रहे हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ से लें सलाह
इस मौसम में दस्त और पीलिया की बीमारी भी बढ़ रही है। इसलिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा साफ सुथरा और हो सके तो उबला हुआ पानी पिलाएं। किसी भी तरह के सामान्य बीमारी के लक्षण मिलने पर हल्के में न लें। तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलें और उनके अनुसार ही दवाएं लें। कई बार लोग घरेलु उपचार करते रहते हैं या मेडिकल स्टोर से दवाएं लाकर इलाज शुरू कर देते हैं। ऐसे में बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। जिसके बाद लोग शारीरिक और आर्थिक रूप से भी परेशान होते हैं।
समय-समय लगवाएं टीके
आने वाले दिनों में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगेगा, इसलिए रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें। गलसुआ होने का एक अहम कारण बच्चों में सभी टीके नहीं लगना भी होता है। इसलिए पालकों को सभी टीके समय रहते लगवा लेना चाहिए। दिमागी बुखार को लेकर इसी माह वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी, सभी पालक इस वैक्सीन को लगवाएं।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।