खुशखबरी… पूर्व अग्निवीरों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, CISF और BSF में 10 फीसदी आरक्षण, फिजिटल टेस्ट नहीं देना होगा
Agniveer Reservations: केंद्र सरकार जून 2022 में अग्निपथ योजना लेकर आई थी। ये युवाओं को जोड़ने की स्कीम है। सेना, एयरफोर्स और नौसेना से आए सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया गया है। इसमें सैनिकों की चार वर्ष के लिए भर्ती होती है।
HIGHLIGHTS
- केंद्र ने पूर्व अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया।
- सीआईएसएफ से लेकर सीआरपीएफ में पूर्व अग्निवीरों को रिजर्वेशन मिलेगा।
- अर्धसैनिक बलों की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
पीटीआई, नई दिल्ली Agniveer Reservations: मोदी सरकार ने अग्निवीर स्कीम पर बड़ा फैसला लिया है। अब पूर्व अग्निवीरों को CISF और BSF में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा इन्हें फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा।
सभी बलों को फायदा होगा
इस मामले को लेकर बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम सैनिकों को तैयार कर रहे हैं। इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। सभी बलों को इससे फायदा होगा। भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘योजना के जवानों को चार साल का अनुभव मिला है। वे अनुशासित और प्रशिक्षित हो चुके हैं। ट्रेनिंग के बाद चयनित अग्निवीरों को बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा।’
CISF की डीजी नीना सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए बड़ा कदम उठाया है। कांस्टेबलों की 10% रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए रिजर्व्ड रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा। आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पहले बैच में उम्र की छूट पांच साल के लिए रहेगी।’
अग्निपथ योजना भर्ती के लिए जरूरी बातें
- छह महीने की ट्रेनिंग और सेना में चार साल तक सेवा देनी होगी।
- 17 से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल और फिजिकल टेस्ट के तहत चयन होगा।
- नियमों के मुताबिक आवेदन करने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है।
- जरूरतों के आधार पर महिलाओं को सेना में सेवा देना का मौका मिलेगा।
- चार साल की सर्विस के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा।
- पहले साल वार्षिक पैकेज 4.76 लाख होगा। चौथे वर्ष तक पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा और बाकी अलाउंस अलग से मिलेंगे।