बाघ शावकों को पत्थरों से मार-मारकर गांववालों ने किया घायल, वायरल Video देख भड़के लोग

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक चौंकाने वाले वीडियो में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी में ग्रामीणों द्वारा दो बाघ शावकों पर हमला किया गया (two tiger cubs were attacked by villagers in Seoni) . घटना बेलगांव (Belgaon village) में हुई और कई आईएफएस अधिकारियों (IFS officers) के साथ-साथ सेलेब्स ने भी इस बर्बर कृत्य की निंदा की है. वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन (WildLense Eco Foundation) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दो बाघ शावकों को उन पर फेंके जा रहे पत्थरों से खुद को बचाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शावक छिपने के लिए एक कोने में बैठने की कोशिश करता है.

शावकों की स्थिति के बारे में एक अपडेट एक ट्विटर यूजर आदिल द्वारा शेयर किया गया था, जो एक प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता (Nature and Wildlife conservation activist) है. ट्वीट में लिखा है, “पेंच टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम द्वारा सूचित स्थान पर पहुंचने के बाद, वहां जमा भीड़ को नियंत्रित करते हुए, 1 घंटे के संघर्ष के बाद, लगभग 6 महीने की उम्र के दो बाघ शावकों को सुरक्षित बचा लिया गया. एक वन्यजीव चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद शावकों को कान्हा टाइगर रिजर्व भेजा गया है. ”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button