कैप्टन अंशुमन की पत्नी पर अहमद ने की थी अभद्र टिप्पणी, महिला आयोग एक्टिव, अब होगी कार्रवाई
कैप्टन अंशुमन की पत्नी को कीर्ति चक्र सौंपने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनके प्रति संवेदना जताते हुए जमकर तारीफ की थी। इसी बीच अहमद नामक शख्स ने एक्स हैंडल पर कैप्टन की पत्नी को लेकर अभद्र कमेंट किया था। अब महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है।
HIGHLIGHTS
- कैप्टन अंशुमन को कीर्ति चक्र से किया था सम्मानित
- राष्ट्रपति ने उनकी पत्नी और मां को सौंपा था सम्मान
- धारा 79 और IT एक्ट में मामला दर्ज करने की मांग
Captain Anshuman Singh एजेंसी, नई दिल्ली। पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को कीर्ति और शौर्य चक्र से सम्मानित किया था। कुछ जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया था। इनमें कैप्टन अंशुमन सिंह का नाम भी शामिल था। उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
मामला दर्ज करने की मांग
बताया गया कि अहमद के नाम के शख्स द्वारा एक्स हैंडल पर अभद्र टिप्पणी की थी। अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। साथ ही तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा है।
पिछले साल बलिदान हुए थे कैप्टन अंशुमान
दरअसल, कैप्टन अंशुमान सिंह सियाचिन में हॉस्पिटल में रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर पद पर तैनात थे। इस बीच 19 जुलाई 2023 में साढ़े तीन बजे सेना के गोला बारूद बंकर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। अन्य जवानों को बचाने के दौरान वे झुलस गए थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।