शनि के राशि परिवर्तन का सिंह राशि वालों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
नई दिल्ली. शनि के सिंह राशि के सातवें भाव में गोचर करने के कारण साझेदारी में काम करने वालों को लाभ मिलेंगे। कानून से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। जानिए शनि का गोचर आपको किस हद तक प्रभावित करने वाला है…
अप्रैल माह के अंत के दौरान शनि सिंह राशि के सातवें भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर सिंह राशि के उन जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है जो साझेदारी में अपना व्यापार करते हैं। इस गोचर अवधि के दौरान आप अपने व्यापारिक पार्टनर या साझेदार के पुख्ता निर्णयों और अच्छे सुझावों से मुनाफा कमा सकते हैं। यह अवधि सिंह राशि के उन जातकों के लिए अनुकूल हो सकती है जो अपने जीवनसाथी की तलाश में हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई माह में शनि वापस सिंह राशि के छठे भाव में प्रवेश करेगा। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में अपनी सेहत का खास ध्यान रखें, क्योंकि कोई पुरानी बीमारी उभरने की संभावना है, जिससे आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा इस दौरान आपको कोई चोट लगने की भी आशंका है।
शनि गोचर की यह अवधि सिंह राशि के उन लोगों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है, जो कानून के विद्यार्थी हैं या फिर कानूनी पेशे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा सिंह राशि के वे लोग जो नौकरी पेशा हैं, उन्हें अपनी कड़ी मेहनत का अच्छा फल मिलने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। आपके द्वारा काम में की जाने वाली कड़ी मेहनत आपकी वरिष्ठ भी नकार नहीं पाएंगे।