Blast In Firecracker Factory: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत, राष्ट्र्रपति ने जताया शोक
विरुधुनगर जिले में स्थित पटाख फैक्ट्री में विस्फोट से 8 मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलाें को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
HIGHLIGHTS
- विस्फोट के दौरान 10 मजदूर कर रहे थे काम
- एक किलोमीटर दूर तक दिखा धूल का गुुबार
- घायलों काे अस्पताल में कराया गया भर्ती
Blast in Firecracker Factory एजेंसी, विरुधुनगर। विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा शनिवार को विस्फोट गया। इसमें 5 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर सुनाई थी। वहीं मजदूरों को भी भागने का मौका नहीं मिला। यह फैक्ट्री शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में स्थित है।
जानकारी के अनुसार, जिस समय फैक्ट्री में हादसा हुआ, उस समय 10 लोग काम कर रहे थे। इसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
राष्ट्रपति ने जताया शोक
इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हू और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।