Child Care: बच्चे ने कहीं जहरीले पदार्थ का तो नहीं कर लिया सेवन, इन लक्षणों से लगाएं पता
कई बार बच्चे गलती से घर में रखी चूहा मार दवा अथवा अन्य कीटनाशक पदार्थों का सेवन कर लेते हैं। लेकिन कई बार पेरेंट्स को इसकी जानकारी नहीं लग पाती। यहां आपको कुछ ऐसे बच्चों में होने वाले कुछ लक्षण बताते हैं, जिससे पता लगाया जा सकता है कि बच्चे ने कीटनाशक पी लिया है।
HIGHLIGHTS
- जहरीला पदार्थ खाने के बाद दिखाई देते हैं कई लक्षण
- उल्टी और सांस लेने में बच्चों को होती है कठिनाई
- इस स्थिति में बगैर देरी के बच्चों को ले जाएं अस्पताल
Child Care हेल्थ डेस्क, इंदौर। चार-पांच साल का बच्चा यदि शरीर के लिए हानिकारक कीटनाशक का सेवन कर ले तो पेरेंट्स पर क्या बीतती है इसका अनुमान लगाया जा सकता है। अस्पतालों में आए दिन इस तरह के मामलों में बच्चों को भर्ती कराया जाता है। कुछ मामलों में ये हानिकारक कीटनाशक जानलेवा साबित होते हैं। इसलिए बेहतर यह है कि हानिकारक कीटनाशक पदार्थों को बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाए।
कई बार कम उम्र केे बच्चे यह नहीं बता पाते हैं कि उन्होंने क्या खाया था, जिसके कारण उनकी सेहत खराब हुई। इस दशा में अक्सर बच्चे के उपचार में विलंब होता है जो सेहत के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा से समझते हैं, कीटनाशक का सेवन करने के बाद बच्चों में क्या लक्षण दिखाई देते हैं और इस स्थिति में क्या करना चाहिए।
ये हैं लक्षण
-
- उल्टी होना
-
- मुंह के आसपास सूजन या लालिमा
-
- मानसिक रूप से अस्वस्थ होना
-
- सांस लेने में कठिनाई
-
- दौरे पड़ना
इन लक्षणों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बच्चे ने गलती से किसी कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया है।
पेरेंट्स क्या करें
यदि बच्चे ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है तो बच्चों को बिना देर किए नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए। लोग घरों में चूहामार दवा असुरक्षित तरीके से खुले में रख देते हैं जिससे बच्चों की सेहत पर खतरा मंडराता रहता है। यदि किसी बच्चे ने कीटनाशक या जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है तो एंबुलेंस की प्रतीक्षा किए बगैर उसे अस्पताल ले जाना चाहिए। यदि उसके मुंह में कीटनाशक पदार्थ बचा हो तो उसे साफ कर देना चाहिए।