Kuwait Building Fire: कुवैत के बिल्डिंग में आग लगने से 49 लोगों की मौत, 41 भारतीय, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देगी मोदी सरकार
HIGHLIGHTS
- कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में लगी आग।
- हादसे में 30 भारतीय जख्मी हुए हैं।
- किचन में लगी आग तेजी से इमारत में फैल गई।
Kuwait Building Fire: कुवैत के मंगाफ शहर में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार को आग लग गई। इस हादसे में करीब 49 लोगों की मौत हो गई। रॉयटर्स के अनुसार, दर्दनाक हादसे में केरल के 11 लोगों सहित 41 भारतीयों की जान चली गई। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर घटना पर संवेदना जताते हुए मृतक भारतीयों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राेशि देने की घोषणा की है।
भीषण आग बुधवार सुबह छह मंजिला बिल्डिंग की किचन में लगी। बताया जा रहा है कि इमारत में 160 लोग रहते थे, जो सभी एक ही कंपनी में काम करते हैं। न्यूज एजेंसी रायटर के हवाले से एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी। उसका इस्तेमाल श्रमिकों के आवास के लिए किया जाता था।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
बड़ी संख्या में वहां श्रमिक थे। कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965 65505246 शुरू किया है। अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए हेल्पलाइन नंबर से जुड़ें। दूतावास हर संभव सहायता के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
कुवैत की दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं। भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर रख रहा है।
भारतीय राजदूत ने शिविर का दौरा किया
कुवैत में भारतीय राजदूत शिविर में गए जहां आग की घटना हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम आगे की जानकारी का इंतजार है। दुखद रूप से मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के जल्द और स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इमारत मालिक और चौकीदार को गिरफ्तार करने का आदेश
कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को बिल्डिंग के मालिक, चौकीदार और श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने घटना का दौरा करने के बाद कहा कि आज जो हुआ वह कंपनी और इमारत मालिकों के लालच का नतीजा है। मंत्री ने नगर पालिका और जनशक्ति के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण को आदेश दिया। वे इस उल्लंघनों को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।