Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश करने के बाद अब दिल्ली आ रहे देवेंद्र फडणवीस
HIGHLIGHTS
- NDA 3.0: 292 सीटों पर जीत के साथ ही एनडीए ने हासिल किया है बहुमत
- Modi 3.0: सर्वसम्मति से पीएम मोदी को चुना जा चुका है नेता
- Oath Ceremony: 8 जून को हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण
एजेंसी, नई दिल्ली (Lok Sabha Election results 2024)। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ताजा खबर है कि 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के क्रम में आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू नवनिर्वाचित सांसदों की सूची लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी।
Maharashtra Politics: दिल्ली आ रहे देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल तेज है। सभी धड़ों के नेता बैठक पर बैठक कर रहे हैं। ताजा खबर यह है कि भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शाम को दिल्ली आ रहे हैं। वे केंद्रीय नेतृत्व से मिलेंगे। फडणवीस ने महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।
कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष
इस बार कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनने लायक संख्या हासिल कर ली है। साथ ही राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) बनाने की मांग भी उठने लगी है। इसका फैसला कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में किया जाएगा।
इस बारे में राहुल गांधी की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है। वैसे यूपीए-2 के कार्यकाल में राहुल गांधी को मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग उठी थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। इस बार भी यदि राहुल गांधी जिम्मेदारी लेने से बचते हैं तो अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है।
बता दें, इससे पहले बुधवार को नई दिल्ली में मोदी मंत्रिमंडल की आखिरी कैबिनेट बैठक और फिर एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने गए। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
(नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, जेपी नड्डा के घर पर बड़ी बैठक)
अब 7 जून को भाजपा और एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी। इसके बाद एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इस बार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की भूमिका अहम होने जा रही है।
NDA Vs INDIA Bloc: नेताओं के बीच बैठकों का जारी, बयानबाजी तेज
इस बीच, एनडीए और आइएनडीआइए के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। आइएनडीआइए ने तय किया है कि हालात पर नजर रखेंगे और अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे। हालांकि आप नेता संजय सिंह ने गुरुवार को संकेत दिए कि विपक्षी अभी सरकार बनाने की कवायद में जुटा है। उन्होंने कहा, पर्दे के पीछे सभी पक्षों से सम्पर्क साधने की कोशिश की जा रही है, जिसके बारे में खुलकर नहीं बताया जा सकता है।
वीडियो: दिल्ली में आप नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा ने शिव सेना यूबीटी के नेता संजय राउत से मुलाकात की।