Photos: कन्याकुमारी में PM मोदी, आंध्र प्रदेश में अमित शाह, हिमाचल में जेपी नड्डा, भक्ति रस में डूबे तीनों नेता
देश में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है। सातवें चरण के चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के लिए ध्यान साधना कर रहे हैं। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश में व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में परिवार सहित मंदिर पहुंचे। उन्होंने भी भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है। सातवें चरण के चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के लिए ध्यान साधना कर रहे हैं। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश में व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में परिवार सहित मंदिर पहुंचे। उन्होंने भी भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा।
जेपी नड्डा ने किए मंदिर में दर्शन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवार सहित हिमाचल प्रदेश पहुंचे। उन्होंने यहां पर बिलीसपुर में कुलदेवी मंदिर और आदिशक्ति मां नैना देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने वहां परिवार के साथ पूजा अर्चना कर मां से आशीर्वाद मांगा।
अमित शाह पहुंचे आंध्र प्रदेश
केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह सपत्नीक आंध्र प्रदेश पहुंचे। उन्होंने वहां तिरुमाला मंदिर व श्री वेंकटेश्वर स्वामी (तिरुपति बालाजी) मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वह पूरी तरह से साउथ की पारंपरिक पोशाक में ही नजर आए।