West Bengal के SSC Scam में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने पूछताछ में खोले कई राज

जयपुर. पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में बरामद नकदी की जांच जारी है और इस पर अब रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी को लेकर अर्पिता आजकल चर्चा के केंद्र में हैं। वहीं पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी ने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान सामने आया है कि सारे पैसे पैक करके एक ही कमरे में रखे जाते थे। इस रूम में पार्थ चटर्जी और उनके लोग ही अंदर आते थे।

पार्थ को ही पता होता था कितना है पैसा- मुखर्जी के अनुसार पार्थ चटर्जी हर हफ्ते या 10 दिन में एक बार आते थे। उन्होंने कहा कि पार्थ मेरे घर को और एक और महिला के घर को मिनी बैंक की तरफ इस्तेमाल करते थे ,वो महिला भी पार्थ की अच्छी दोस्त है। पार्थ कभी ये नहीं बताते थे कि कितना पैसा है।
पार्थ के लोग लेकर आते थे पैसा- अर्पिता की पार्थ से मुलाक़ात पश्चिम बंगाल की अभिनेत्री ने करवाई थी। उसकी 2016 से पार्थ से दोस्ती थी। लेकिन गलत गतिविधियां 2 साल पहले से शुरू हुईं थी। ये पैसा एसएससी एग्जाम के अलावा ट्रांसफर ,कॉलेजों को मान्यता दिलवाने जैसे कामों से आता था। पैसा हमेशा पार्थ के लोग लेकर आते थे पार्थ नहीं। वहीं ईडी को पार्थ के घर से 2012 टीईटी एग्जाम के भी दस्तावेज मिले हैं।
कई और संपत्तियां तथा लोग हैं रडार पर- अर्पिता ने पार्थ की कई और संपत्तियों के बारे में भी बताया है। एक ब्रोकर और एक बड़े कारोबारी का ज़िक्र भी किया गया है। इनके यहां भी ईडी ने छापेमारी की है।
अर्पिता नियमित रूप से जाती थीं हुक्का बार- वर्ष 2008 से 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में सक्रिय रहीं मुखर्जी ने मॉडलिंग भी की। लेकिन मनोरंजन उद्योग में सीमित सफलता के बावजूद मुखर्जी दक्षिण कोलकाता के जोका इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट की मालकिन हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने कहा कि वह नियमित रूप से शहर में हुक्का बार जाती थीं और बैंकॉक और सिंगापुर जैसी जगहों की भी यात्रा करती थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button