Risk Factors Of Mouth Cancer: इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, बढ़ जाएगा मुंह के कैंसर का खतरा, ऐसे करें बचाव"/> Risk Factors Of Mouth Cancer: इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, बढ़ जाएगा मुंह के कैंसर का खतरा, ऐसे करें बचाव"/>

Risk Factors Of Mouth Cancer: इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, बढ़ जाएगा मुंह के कैंसर का खतरा, ऐसे करें बचाव

शराब और तंबाकू के अत्यधिक सेवन से मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में इसका सेवन बंद करने के साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो मुंह के कैंसर के खतरे से बचा जा सकता है।

HIGHLIGHTS

  1. हर साल कैंसर से लाखों लोगों की मौत
  2. शराब और तंबाकू के सेवन से होता है मुंह का कैंसर
  3. कैंसर से बचने के लिए खाएं पौष्टिक आहार

Risk Factors of Mouth Cancer हेल्‍थ डेस्‍क, इंदौर। कैंसर से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। कई लोग समय पर इसकी ओर ध्यान नहीं देते और यह बीमारी बढ़ती चली जाती है। कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है और आगे चलकर यह गंभीर बीमारी बन जाती है। मुंह का कैंसर भी एक तरह का कैंसर है, जिससे मौत तक हो सकती है।

मुंह का कैंसर मुंह में कैंसर कोशिकाएं बढ़ने से होता है। छाले होने पर भी मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि सही समय पर इसका उपचार करवाया जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह के अनुसार माउथ कैंसर की शुरुआत ट्यूमर से होती है। यह जीभ, गालों के भीतरी हिस्से और होंठ या मसूड़ों पर होता है।

naidunia_image

इन कारणों से होता है मुंह का कैंसर

    • तंबाकू में निकोटिन और एसिड की मात्रा मौजूद रहती है, जो मुंह में ऊतकों को नुकसान पहुंचाती है, ऐसे में तंबाकू का सेवन करने वालों को मुंह के कैंसर का खतरा अधिक होता है।
    • अत्यधिक शराब का सेवन भी मुंह के कैंसर के खतरे को बढ़ाता है।
    • किन्हीं कारणों के चलते मुंह में इन्‍फेक्‍शन होने पर भी कैंसर हो सकता है।
    • ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार में किसी को मुंह के कैंसर की समस्या है, उन्हें भी जेनेटिक कारणों से इसका खतरा रहता है।
    • दूषित पानी और अनहेल्दी फूड्स के कारण ओरल कैंसर हो सकता है।

naidunia_image

ऐसे करें बचाव

    • तंबाकू और शराब का सेवन मुंह के कैंसर के खतरे को बढ़ाता है, ऐसे में इनका सेवन बंद करें
    • नियमित रूप से मुंह और दांतों की सफाई करके भी मुंह के कैंसर के खतरे से बढ़ा जा सकता है।
    • डाइट में हेल्दी फूड को शामिल करें। पोषणयुक्त भोजन मुंह के कैंसर के खतरे को कम करता है।
  • साल में एक बार डेंटिस्ट से परामर्श जरूर लें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button