Health News : आप भी एक स्थिति में लंबे समय तक बैठते हैं तो हो सकता है यह रोग"/>

Health News : आप भी एक स्थिति में लंबे समय तक बैठते हैं तो हो सकता है यह रोग

Health News : जबलपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. उत्सव कटकवार बोले- आजकल युवा घंटों सिस्टम पर बैठकर काम करते रहते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. झुकने पर कई बार असहनीय दर्द होता है।
  2. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द होता है।
  3. विशेषज्ञ परामर्श के बाद ही व्यायाम दिनचर्या में शामिल करें।

Health News : ओपीडी में रोज़ कम से कम 2 से 3 युवा कमर दर्द की शिकायत लेकर आते ही हैं। लंबे समय से समस्या की अनदेखी करने पर कुछ युवक की स्थिति ऐसी हो गई है कि वह आधा से एक घंटा भी एक स्थिति बैठ जाए तो उन्हें लेटने की जरूरत महसूस होती है। झुकने पर कई बार असहनीय दर्द होता है। इसका एक प्रमुख कारण कार्यालय या व्यावसायिक स्थल में कामकाज के दौरान लगातार एक स्थिति में बैठना है।

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द होता है

आजकल युवा घंटों सिस्टम पर बैठकर काम करते रहते हैं। इसके अलावा कई बार अंदरूनी चोट या मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भी दर्द रह सकता है। आजकल की व्यस्त दिनचर्या में व्यायाम का कई लोगों को समय नहीं मिल पाता है। आवश्यकता से अधिक भार उठाने और कसरत भी कई बार कमर दर्द का कारण बन जाती है।

सिर को 30 से 40 मिनट के अंतराल में उठाकर इधर-उधर घूमें

यदि लंबे समय तक बैठने का काम कर रहे हैं, तो सिर को 30 से 40 मिनट के अंतराल में उठाकर इधर-उधर घूमें। शरीर को आगे की ओर झुक कर टेबल पर लंबे वक्त तक ना बैठें। यदि दर्द लंबे समय तक बना रहता है, तो उसे नजरअंदाज ना करें। किसी नजदीकी चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें। दर्द की स्थिति में किसी भी व्यायाम को विशेषज्ञ परामर्श के बाद ही अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button