World Head And Neck Cancer Day: चिंताजनक, हर साल कैंसर के आठ प्रतिशत युवा मरीज बढ़ रहे
World Head And Neck Cancer Day: बिगड़ी लाइफस्टाइल, तंबाकू के अधिक सेवन से युवाओं को हो रहा कैंसर। कैंसर अस्पताल में 10 हजार मरीज हर साल आ रहे इलाज के लिए।
World Head And Neck Cancer Day: कैंसर के मरीजों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। कैंसर के कई कारण होते हैं, लेकिन सिर और गर्दन कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू का अधिक सेवन करना है। इसके बावजूद लोगों में जागरूकता देखने को नहीं मिल रही है। शहर में हर साल सैकड़ों लोग इसके कारण अपनी जान गवां रहे हैं। युवाओं में यह बीमारी तेजी से फैल रही है।
आंकड़े बताते हैं कि अस्पताल पहुंचने वाले कैंसर रोगियों में 20 प्रतिशत युवा मरीज सिर और गर्दन के कैंसर से पीड़ित हैं, जो काफी चिंताजनक है। कम उम्र में धूमपान, तंबाकू, शराब आदि का सेवन करने के साथ ही बिगड़ता खानपान भी इसका एक कारण है।
शासकीय कैंसर अस्पताल में हर साल करीब 10 हजार मरीज कैंसर के इलाज के लिए आते हैं। इनमें से 40 प्रतिशत मरीज सिर और गर्दन के कैंसर से पीड़ित हैं। इनमें से 150 लोगों की मौत कैंसर के कारण हो रही है। अस्पताल के आंकड़े बताते हैं कि यहां हर साल आठ प्रतिशत युवा मरीज बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, पहले सिर और गर्दन के कैंसर में युवा मरीजों की संख्या कम थी, लेकिन अब बढ़ती जा रही है।
कैंसर अस्पताल में हर साल भर्ती मरीज
साल भर्ती मरीज मौत पुरुष (मौत) महिला (मौत)
2018 12357 249 136 113
2019 10801 226 124 102
2020 7059 168 92 76
2021 8866 154 82 74
2022 10142 179 97 94
पहली स्टेज में कैंसर को पहचानना जरूरी
कैंसर के मरीजों की संख्या हर साल बढ़ना चिंताजनक है। इनमें युवाओं की संख्या बढ़ रही है। 15-20 साल पहले 40 साल से अधिक उम्र के मरीज आते थे, लेकिन अब 20-25 साल की उम्र के लोगों को कैंसर हो रहा है। युवाओं का नशे के प्रति झुकाव बढ़ रहा है। इसलिए जागरूक होने की आवश्यकता है। यदि कैंसर को पहली स्टेज में पहचान लिया जाए तो इसका इलाज आसानी से हो जाता है।
– डा. रमेश आर्य, प्रभारी, शासकीय कैंसर अस्पताल
कैंसर मरीजों में युवाओं की संख्या 20 प्रतिशत
कैंसर के मरीजों में अब युवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सिर और गर्दन के कैंसर में 20 प्रतिशत युवा मरीज शामिल हैं जो चिंताजनक है। तंबाकू का सेवन इसका सबसे बड़ा कारण है। स्वजन को अपने बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अब कैंसर के इलाज की आधुनिक मशीने भी आ गई हैं जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है।
– डा. नयन गुप्ता, ओनको सर्जन
तंबाकू का सेवन मुख्य कारण
सिर और गर्दन के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू का सेवन है। लोगों में तंबाकू की आदत के कारण यह कैंसर हो रहा है। हर साल इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। वहीं यदि किसी को इसके लक्षण नजर आते हैं तो इलाज में देरी न करते हुए, विशेषज्ञों से समय पर इलाज करवाना चाहिए।
– डा. आयुष नाईक, असिस्टेंट प्रोफेसर, कैंसर अस्पताल