Health News : आप में भी ऐसे लक्षण हैं तो स्किज़ोफ्रिनिया के शिकार तो नहीं, हो जाएं सावधान
HIGHLIGHTS
- स्किज़ोफ्रिनिया में जब व्यक्ति भयभीत और आशंकित हो।
- व्यक्ति की अनुपस्थिति में चिल्लाता और गाली देता हो।
- इसके कारण वैवाहिक जीवन नारकीय हो जाता है।
Health News : जब व्यक्ति भयभीत और आशंकित हो और कहता हो कि लोग उसका नुकसान कर देंगे या लोग उसके प्रति कोई षड़यंत्र रच रहे हैं। उसको लगता हो कि उसके परिजन, मित्र उसके दुश्मन हैं। व्यक्ति अकेले बैठे-बैठे मुस्कुराता, हंसता हो, अपने आप में बड़-बड़ाता हो और किसी भी व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसे चिल्लाने और गाली देने लगता हो।
यह आवाजें अन्य लोग नहीं सुन पाते
उसे आवाजें आती हैं जो उसे डराती हैं, दोष देती हैं और आदेश देती हैं। यह आवाजें अन्य लोग नहीं सुन पाते। व्यक्ति बिना किसी कारण के ज्यादा आक्रामक व उत्तेजित हो जाता है। इस स्थिति में परिजनों, अनजान व्यक्तियों एवं अपने आपको को चोट पहुंचा सकता है।
ऐसे लक्षण मानसिक रोग का कारण हैं
व्यक्ति को यह शंका रहती है कि उसके भोजन में कुछ मिलाया जा रहा है। इसके कारण भूख न लगना, भोजन ग्रहण करने से इन्कार करना या बाहर भोजन करना। मरीज अपने पति या पत्नी के चरित्र पर औचित्यहीन शक करने लगता है, इसके कारण वैवाहिक जीवन नारकीय हो जाता है। ऐसे लक्षण मानसिक रोग का कारण हैं। इस दशा को स्किज़ोफ्रिनिया कहा जाता है।