बालों के झड़ने से खाली हो गया है सिर, तो इन 4 चीजों को खाना शुरू कर दें, Hair Growth में आएगी तेजी
Diet To Increase Hair Growth: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हमें अपने शरीर में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा को बनाए रखने की जरूरत है. ये आप भी जानते हैं कि हम जो खाते हैं उसका सीधा असर हमारे बालों और त्वचा पर होता है. बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है. जिससे बालों की ग्रोथ प्रभावित होती है. हर कोई बालों की ग्रोथ बढ़ाने के उपाय की तलाश में रहता है. खासकर महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है. कंघी करते हुए बालों का गुच्छा हाथ या कंघी में आना किसी के लिए भी एक बुरे सपने जैसा हो सकता है. ऐसे में जब तक हम बालों की ग्रोथ पर ध्यान नहीं देंगे इस तरह की हेयर प्रोब्लम्स हमारे सामने आती रहेंगी. हालांकि बालों की ग्रोथ बढ़ाने के घरेलू उपाय भी मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फूड्स हैं जो बालों की लंबाई बढ़ाने के साथ बालों को घना भी बना सकते हैं. यहां हम आपको आज ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में बता रहे हैं.
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के कारगर फूड्स
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हमें कुछ ऐसे फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करने की जरूरत है कि जो बालों को नेचुरल तरीके से पोषण दे सकें है और उन्हें लंबा, घना और मजबूत बनाए रखने में मदद करें. यहां कुछ फूड्स की लिस्ट है.
1. बेरीज
गर्मियों के महीनों में स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और क्रैनबेरी जैसे जामुन आसानी से उपलब्ध होते हैं और इन्हें डाइट में शामिल करना भी आसान है. जामुन में अच्छी मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के रोम को नुकसान से बचा सकते हैं. हमारा शरीर कोलेजन को बढ़ाने के लिए विटामिन सी का उपयोग करता है, जो बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने के लिए जरूरी है और बेरीज में काफी मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है.
2. शकरकंद
अगर आप बालों के झड़ने से जूझ रहे हैं और आपके बालों की डेंसिटी कम हो रही है, तो शकरकंद आपके लिए बहुत जरूरी है. शकरकंद में बीटा-कैरोटीन होता है, जो शरीर द्वारा विटामिन ए में बदल जाता है, जो आगे चलकर हेयर हेल्थ से जुड़ा होता है. विटामिन ए सेबम को बढ़ावा देता है जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है, बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और उन्हें टूटने से रोकता है.
3. पपीता
पपीता खाना और इसे बालों में लगाना, दोनों बालों तरीके से बेहद फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए और फोलिक एसिड होता है जो बालों के झड़ने से छुटकारा दिलाता है और बालों डेंसिटी में सुधार करता है. 2012 के एक अध्ययन के अनुसार, पपीते में मौजूद विटामिन ए आपके स्कैल्प को सीबम बनाने में मदद करता है जो आपके बालों को पोषण और मजबूती देता है.
4. अंडे
अंडे प्रोटीन और बायोटिन का एक बेहतरीन स्रोत हैं जो बालों के ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. केराटिन बनाने के लिए आपके शरीर के लिए बायोटिन का सेवन जरूरी है, जो बालों को स्ट्रॉन्ग, चिकना और चमकदार बनाने के लिए जिम्मेदार बालों का प्रोटीन है.