GT Vs RCB: कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजों को बताया हार का जिम्मेदार, बोले- जैक्स और कोहली ने खेली अच्छी पारी"/> GT Vs RCB: कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजों को बताया हार का जिम्मेदार, बोले- जैक्स और कोहली ने खेली अच्छी पारी"/>

GT Vs RCB: कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजों को बताया हार का जिम्मेदार, बोले- जैक्स और कोहली ने खेली अच्छी पारी

खेल डेस्क, इंदौर। अहमदाबाद के दौरान में आरसीबी और गुजरात के बीच शानदार मैच देखने को मिला। आरसीबी ने 1 विकेट खोकर मात्र 16 ओवर 200 रन के टारगेट को हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया। विल जैक्स और विराट कोहली के सामने गुजरात के गेंदबाजों को बच्चे सरीखे मालूम पड़े। जैक्स ने छक्कों की बरसात करते हुए 12 गेंदों में 57 रन जड़कर अपना शानदार शतक पूरा किया। कोहली ने गुजरात के गेंदबाजों को अच्छी तरह पीटा। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस हार का जिम्मेदार गेंदबाजों को बताया है।

 

 

शुभमन गिल ने कहा कि मेरा मानना है कि जैक्स हिल और विराट कोहली ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। हमको अपने आने वाले मैचों में बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है। हमें यह भी देखना होगा कि उन रणनीतियों का पालन भी हो। बल्लेबाजी के दौरान हमारी कोशिश होती है कि 25-20 रन और बना लिए जाए। 200 रन का टोटल डिफेंड करने के लिए बेहतर था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम चीजें अपने हिसाब नहीं कर सके। हमको बीच के ओवरों में विकेट लेने चाहिए थे, लेकिन हम उसमें विफल रहे। यहीं से मैच हमारे खिलाफ चला गया।

 

खूब पिटे गुजरात के गेंदबाज

 

विराट कोहली और विल जैक्स के सामने गुजरात के गेंदबाज परेशान नजर आए। दोनों ने मिलकर 166 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीता दिया। जैक्स नाम की आंधी अहमदाबाद ऐसी चली कि गुजरात टाइटंस को उड़ा कर ले गई। जैक्स ने 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button