Iphone 16 Booking: खुशखबरी! IPhone 16 खरीदने पर मिलेगा 5 हजार रुपये का डिस्काउंट, आज ही करें बुक
IPhone 16 Series Pre Order: आईफोन 16 सीरीज का प्री-ऑर्डर शुक्रवार से शुरू होगा। प्री-ऑर्डर पर कैशबैक, डिस्काउंट और तीन महीने के लिए एपल सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगी। फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।
HIGHLIGHTS
- आईफोन 16 को एपल स्टोर से खरीद सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा।
- प्री-ऑर्डर पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। iPhone 16 Pre Order: एपल के लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स को आज (शुक्रवार) से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। कंपनी ने नई सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं।
आईफोन 16 सीरीज प्री-ऑर्डर – (Iphone 16 Booking)
आईफोन 16 सीरीज का प्री-ऑर्डर भारत में शुक्रवार शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। फोन को एपल स्टोर या ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट या क्रोमा से खरीद सकते हैं
आईफोन 16 सीरीज प्री-ऑर्डर ऑफर, डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस
अगर आप आईफोन सीरीज में से किसी भी हैंडसेट को प्री-बुक करते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक या ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पेमेंट करते हैं, तो नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ पांच हजार रुपये का तत्काल कैशबैक पा सकते हैं।
यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो चार हजार रुपये से लेकर 67,500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा तीन महीने के लिए एपल म्यूजिक, एपल टीवी और एपल आर्केड फ्री मिलेगा।
कब खरीद सकेंगे आईफोन 16? – Iphone 16 Booking Date
आईफोन 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। इसे एपल स्टोर, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल सहित प्रमुख रिटेल चैनल भागीदारों के खरीदा जा सकता है। कस्टमर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी खरीदने के लिए विजिट कर सकते हैं।
भारत में आईफोन 16 सीरीज की कीमत (Iphone 16 Price Details India)
आईफोन 16
- 128 जीबी- 79,900 रुपये
- 256 जीबी- 89,900 रुपये
- 512 जीबी- 1,09,900 रुपये
आईफोन 16 प्लस
- 128 जीबी- 89,900 रुपये
- 256 जीबी- 99,900 रुपये
- 512 जीबी- 1,19,900 रुपये
आईफोन 16 प्रो
- 128 जीबी- 1,19,900 रुपये
- 256 जीबी- 1,29,900 रुपये
- 512 जीबी- 1,49,900 रुपये
- 1 TB- 1,69,900 रुपये
आईफोन 16 प्रो मैक्स
- 256 जीबी- 1,49,900 रुपये
- 512 जीबी- 1,64,900 रुपये
- 1 TB- 1,84,900 रुपये