बिहार में बाघ का कहर; चरवाहे को मारकर 500 मीटर तक घसीटा शव, परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपये

बिहार में बाघ ने चरवाहे को मारकर 500 मीटर तक उसका शव घसीटा। शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। मृतक के बेटे ने बताया कि गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने हमला कर मेरे पिताजी को मार डाला है। वे बकरी चरा रहे थे। वन विभाग की ओर से कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए मृतक के आश्रित को जल्द ही मुआवजा राशि के 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

HIGHLIGHTS

  1. जंगल से डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में छिपा था बाघ
  2. बकरी के चरवाहे को टांग कर ले गया 500 मीटर दूर

जासं, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। वीटीआर के मानपुर जंगल से निकलकर बाघ ने हमला कर एक चरवाहे को मार डाला है। जंगल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर वनबैरिया गांव का रहने वाला चरवाहा इंदलदेव महतो (55) बकरी चरा रहा था। इसी बीच गन्ना से निकलकर एक बाघ उस पर हमला कर दिया।

इसके बाद बाघ चरवाहे को घसीटकर करीब 500 मीटर दूर एक परती भूमि पर ले गया। उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया है। ग्रामीणों को जब इस घटना की सूचना मिली तो लोग हल्ला करने लगे। उसके बाद बाघ गन्ने के खेत में में छिप गया। हालांकि, घटना की सूचना पर वनकर्मी पहुंचे। वह बाघ के पगमार्ग की ट्रैकिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button