दो महीने पहले कुत्ते ने काटा, 50 टांके आए, अब Mitchell Starc की पत्नी भारत के खिलाफ कप्तानी को तैयार"/>

दो महीने पहले कुत्ते ने काटा, 50 टांके आए, अब Mitchell Starc की पत्नी भारत के खिलाफ कप्तानी को तैयार

Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली भारत के खिलाफ सीरीज में कमान संभालेंगी। एकलौता टेस्ट मैच 21 दिसंबर से शुरू होगा।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली भारत के खिलाफ सीरीज में कमान संभालेंगी। मेग लैनिंग के रिटायरमेंट के बाद यह बतौर फुल टाइम कप्तान के तौर पर पहली सीरीज है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा दो महीने पहले घर में पालतू कुत्तों की लड़ाई में जख्मी हो गई थी। उनके दाएं हाथ में नुकसान हुआ था। इसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और 50 टांके आए थे। टीम इंडिया के खिलाफ कप्ताी के साथ विकेट कीपिंग करेंगी।

 

21 दिसंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच

 

एलिसा हीली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच को लेकर कहा, ‘वह दाहिने हाथ की अंगुली में सेंसेशन महसूस नहीं कर पाती हैं। कुत्तों के काटने कारण एलिसा वीमेंस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए सिर्फ एक मैच खेल पाई थी।’ उन्होंने कहा कि फिर से मैदान में आना अच्छा है। घर पर बैठकर वीमेंस बिग बैश लीग के मैच देखे थे। अब कीपिंग और बल्लेबाजी का मौका मिला है। अंगुली ठीक हो चुकी है। मैं फिर से ग्लव्स पहनूंगी। इसके लिए मैं काफी खुश हूं।

 

13 साल तक कप्तान रही मेगा लैनिंग

 
 

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होने जा रही है। 13 साल मेगा लैनिंग (Meg Lanning) टीम की कप्तान थी। एलिया हीली ने पहले भी टीम की कप्तानी की है। उन्होंने इससे पहले भारत दौरे पर टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाली थी।

 

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

 

डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल, हीदर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

 

 

भारतीय टीम का स्क्वॉड

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, हरलीन देयोल, ऋषा घोष, सैका इशाक, तितास साधु।

 

भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला सीरीज 2023 का पूरा शेड्यूल

 

पहला टेस्ट मैच

 

21 दिसंबर 2023

पहला वनडे मैच

28 दिसंबर 2023

दूसरा वनडे मैच

30 दिसंबर 2023

तीसरा वनडे मैच

2 जनवरी 2024

पहला टी20 मैच

5 जनवरी 2024

दूसरा टी20 मैच

7 जनवरी 2024

तीसरा टी20 मैच

9 जनवरी 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button