PM Modi In Balurghat: जीत सत्य की होती है, बालुरघाट में टीएमसी पर निशाना साधते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Public Meeting in Balurghat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पश्चिम के बालुरघाट में पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहां कि ये पहली रामनवमी है जब अयोध्य में मंदिर में रामलला विराजमन हो चुके हैं। मुझे पता है कि तृणमूल कांग्रेस ने हमेशा की तरह रामनवमी उत्सव को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन जीत सत्य की होती है। इसलिए अदालत से अनुमति मिल गई। बुधवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी।
भाजपा ने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी
उन्होंने कहा, ‘यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा ऋण है। आज बीजेपी आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी।’
पीएम मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टी दलित और आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है। ये लोकसभा चुनाव बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी टीएमसी के गुलाम नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब से मोदी का गारंटी कार्ड आया है। टीएमसी वाले परेशान हो गए। पार्टी ने राज्य के लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दिया। मोदी की गारंटी गरीबों तक पहुंचेगी और उन्हें सशक्त बनाएगी। तृणमूल कांग्रेस डर गई है।’