अनन्या पांडे अब इस साउथ सुपरस्टार के साथ करना चाहती हैं रोमांस
फ़िल्म दर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान को खास बनाने में जुटी अभिनेत्री अनन्या पांडे जल्द ही फ़िल्म लाइगर में नज़र आएंगी. पैन इंडिया वाली इस फ़िल्म में वह साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के अपोजिट हैं. उनकी इस फ़िल्म और कैरियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत..
मैं तान्या का किरदार निभा रही हूं, जो बहुत शरारती और ड्रामा से भरा किरदार है, लेकिन साथ में काफी ईमानदार भी है. यह पूरी तरह से एक्शन फिल्म नहीं है,यह एक्शन के साथ-साथ रोमांस, ड्रामा के साथ थोड़ी कॉमेडी के मिश्रण से बनी फिल्म है.फ़िल्म की महिला पात्र भी बहुत मजबूत हैं.राम्या मैम हैं, जो लाइगर की माँ की भूमिका में हैं.वह बहुत सशक्त माँ हैं, जो अपने बेटे के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहती हैं और तान्या का जो किरदार मेरा है।वही है जो लाइगर के जीवन में बहुत सारी परेशानियों को लेकर आती है तो कुलमिलाकर मेरा किरदार भी कहानी में अहम है.
यह आपकी पहली पैन इंडिया फ़िल्म है, क्या आपने तेलुगु संस्करण के लिए भी डब किया है?
मैंने नहीं किया क्योंकि मेरी तेलुगु भाषा अच्छी नहीं है. वैसे मेरा किरदार मुंबई का है.विजय ने तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में डबिंग की है,क्योंकि दोनों ही भाषाओं पर उसका कमांड था.
क्या विजय देवरकोंडा आपके भी क्रश रहे हैं?पर्दे पर उनके साथ रोमांस करना कैसा रहा?
विजय हर किसी का क्रश है. वह बहुत प्यारा है.उसके साथ काम करते हुए मैं पहले दिन ही सहज थी.हमारे बीच आइसब्रेक करने की ज़रूरत नहीं थी.वह एक बहुत ही ईमानदार और ओपन इंसान है. हम एक-दूसरे से काफी अलग हैं,शायद अपोजिट कनेक्ट वाला मामला था.
खबरें हैं कि आपकी दोस्ती इतनी गाढ़ी हो गयी है कि विजय का जब दिल टूटा तो आपने उसे बहुत सहारा भी दिया?
हां वह मेरे कंधों पर खूब रोया भी है, मैं उसकी बहुत अच्छी दोस्त हूं इसलिए मैं उसके निजी जीवन के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं कर सकती हूं.
यह आपकी पैन इंडिया फ़िल्म है,इसलिए भारत के कई शहरों में आप फ़िल्म को प्रमोट कर रही हैं इस अनुभव पर क्या कहेंगी?
मैं इसे अपनी खुशकिस्मती कहूंगी कि मुझे भारत के अलग -अलग शहरों में जाकर वहाँ के लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है. उनका प्यार और अपनापन महसूस करने को मिल रहा है. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.
विजय देवरकोंडा के बाद अब आप किस साउथ के अभिनेता के साथ काम करना चाहेंगी?
मैं अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहती हूं, वह बहुत अच्छे हैं.वह सुपर स्टाइलिश और सुपर कूल हूं.
आपकी दोस्त शनाया और सुहाना एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं, क्या आपने उन्हें कोई टिप्स दी?
मैं उन्हें टिप्स देने के लिए बहुत नयी हूं।वैसे भी उनके पास पहले से ही गाइड करने वाले बहुत से लोग हैं.वैसे मैं उनकी दोस्त हूं तो हमारे बीच बहुत सारी बातचीत होती है. मैं उन्हें अपने शूटिंग अनुभव बताती हूं और वे अपने.
नयी अभिनेत्रियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है,आप कितनी कंपेटेटिव हैं ?
मैं प्रतिस्पर्धा में यकीन करती हूं लेकिन मैं इसे चिल्ला-चिल्लाकर कहने में यकीन नहीं करती हूं. प्रतिस्पर्धा की भावना को मैं हमेशा अंदर रखने में विश्वास रखती हूं.मैं सर्वश्रेष्ठ बनना चाहती हूं और मेरा यही मोटिवेशन मुझे आगे बढ़ाता है.
आप अपनी असफलताओं और दूसरी एक्ट्रेसेज की सफलता का सामना कैसे करती हैं?
मुझे किसी से कोई जलन नहीं है, बस हेल्थी प्रतिस्पर्धा है. मेरे पिताजी ने हमेशा कहा है कि असफलताओं को सफलता की तरह लो क्योंकि दोनों से प्रभावित नहीं होना है.वह मुझे याद दिलाते रहते हैं कि जीवन एक क्रिकेट मैच की तरह है. एक गेंद पर आप आउट हो सकते हैं तो छक्का भी मार सकते हैं.
सुहाना की वजह आप शाहरुख खान के भी बहुत करीब रही हैं क्या उन्होंने लाइगर देखी?
उन्होंने अभी तक लाइगर को नहीं देखा है.उम्मीद है कि फिल्म रिलीज होने पर हम उन्हें दिखा पाएंगे. शाहरुख सर ने मेरे बड़े होने के दौरान सिर्फ एक कलाकार होने के नाते ही नहीं बल्कि सुहाना के पिता के रूप में भी मुझे बहुत प्रभावित किया है.वह हमें दौड़ और ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दौरान ट्रेनिंग देते थे.वह आपको बहुत खास महसूस करवाते थे.जब आप उससे बात करते हैं तो आपको लगता है कि आप दुनिया में अकेले हैं.मैं उनसे यह बात सीखना चाहती हूं.
आप ताइक्वांडो में प्रशिक्षित हैं,क्या लाइगर में कोई एक्शन दृश्य आपने किया है?
मैं एक ग्रीन बेल्ट हूं लेकिन मुझे मौका नहीं मिला है. मैंने एक्शन करना मिस किया है. उम्मीद है कि लाइगर 2 बनें और उसमें फीमेल एक्शन पार्ट हो.
आपके और आदित्य रॉय के प्यार की खबरों पर आपका क्या कहना है?
ये अफवाह है. मैं फिलहाल सिर्फ अपने कैरियर के साथ प्यार में हूँ.