Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की गारंटी की काट खोज रहे राहुल गांधी, राजस्थान में महिलाओं से किया ये वादा
एएनआई, बीकानेर। कांग्रेस नेता व केरल के वायनाड से प्रत्याशी राहुल गांधी 11 अप्रैल (आज) राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। उन्होंने यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी से परेशान है, किसानों की एमएसपी पर फसल नहीं बिक रही, महिलाएं बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। इस सरकार में किसी की भी सुनवाई नहीं हो रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए बहुत अहम है। इस चुनाव से देश के लोकतंत्र व संविधान का भविष्य जुड़ा हुआ है। यह चुनाव पिछड़े, दलितों, आदिवासियों व सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के भविष्य का है।
राहुल गांधी ने महिलाओं से किया वादा
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में (एक साल में) 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। आप गरीबी रेखा से नीचे हैं, तो हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) आपके खाते में आते रहेंगे। हम इस तरह एक ही बार में भारत से गरीबी खत्म कर देंगे।