Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, आप पर छा जाएगी कंगाली"/> Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, आप पर छा जाएगी कंगाली"/>

Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, आप पर छा जाएगी कंगाली

धर्म डेस्क, इंदौर। वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में मौजूद हर वस्तु का नकारात्मक व सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह वस्तुओं आपके घर की सुख, शांति और समृद्धि को प्रभावित कर सकती है। वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ पौधे घर में लगाने से दुर्भाग्य शुरू हो जाता है। इन पौधों की वजह से कंगाली आ जाती है। हम आपको विस्तार से इन पेड़-पौधों के बारे में बताते हैं।

घर में ना लगाएं ये पेड़-पौधे

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में खजूर का पेड़ लगाने से बचना चाहिए। यह पेड़ आपके घर में नकारात्मकता लेकर आता है, जिससे अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं। इसको लगाते ही ऐसा दुर्भाग्य आपके घर पर छाएगा कि कंगाल हो जाएंगे।

इमली का पेड़ भी बहुत अशुभ होता है। यह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। इमली के पेड़ में नकारात्मक ताकतें होती हैं, जिससे आपके घर में डर का मौहाल बना रहेगा। इस पेड़ को घर पर लगाने से बचना चाहिए।

वास्तु शास्त्र की मानें तो मेहंदी के पौधे में नकारात्मक शक्तियों रहती हैं। ऐसे में इस पौधे को तो भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। यह आपके घर के सदस्यों की सुख-शांति को खत्म कर देगा।

वास्तु एक अनुसार बबूल का पेड़ घर में विवाद का कारण बनता है। आपके घर के सदस्य आपस में ही लड़ने लगेंगे। यह आपके घर के लिए बहुत अशुभ होता है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button