लोकसभा चुनाव अपडेट: भाजपा में शामिल हुए पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, BSP-JDU ने जारी की लिस्ट
HIGHLIGHTS
- 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
- जदयू ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट
- बसपा ने भी घोषित किए 16 नाम
एजेंसी, नई दिल्ली (Lok Sabha election update)। देश में एक तरह रंगों के त्योहार का उल्लास है तो दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के कारण भी माहौल गर्म है। पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है। अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जारी है। बयानबाजी भी खूब हो रही है। यहां पढ़िए रविवार, 24 मार्च 2024 की लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट
भाजपा में शामिल हुए पूर्व वायु सेना प्रमुख
पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, मैं एक बार फिर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैंने चार दशक से अधिक समय तक भारतीय वायुसेना की सेवा की, लेकिन मेरी सेवा का सबसे अच्छा समय भाजपा सरकार के नेतृत्व में पिछले 8 साल थे। हमारे सशस्त्र बलों को सशक्त बनाने और आधुनिकीकरण करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस सरकार द्वारा उठाए गए कठोर कदमों से सेनाओं में न सिर्फ नई क्षमता आई, बल्कि उनमें नया आत्मविश्वास भी आया है।
उत्तर प्रदेश: बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट