LIVE: ‘गिरफ्तारी पर रोक लगे, तो ED के सामने पेश होने को तैयार’, केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जारी"/> LIVE: ‘गिरफ्तारी पर रोक लगे, तो ED के सामने पेश होने को तैयार’, केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जारी"/>

LIVE: ‘गिरफ्तारी पर रोक लगे, तो ED के सामने पेश होने को तैयार’, केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जारी

HIGHLIGHTS

  1. दिल्ली शराब नीति कांड में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं
  2. ईडी जारी कर चुकी है 9 समन, केजरीवाल नहीं हुए पेश
  3. अब गिरफ्तारी से बचने के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में नाम सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार की डर सता रहा है। ताजा खबर यह है कि केजरीवाल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इस याचिका में केजरीवाल ने मांग की है कि कोर्ट गिरफ्तार से रोक लगाए और ऐसा होता है तो वह जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का सहयोग करने को तैयार हैं। याचिका पर जस्टिस सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ सुनवाई कर रही है।

केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के सामने मांग रखी कि लोकसभा चुनाव तक केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाना चाहिए। क्या मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल का इतना अधिकार भी नहीं है? ईडी आखिर किस हैसियत से एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बार-बार नोटिस भेज रही है?

केजरीवाल के खिलाफ जारी हो चुके 9 समन

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।

बता दें, एक्साइज मामले में ईडी अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है। हर बार केजरीवाल नया बहाना बनाकर पूछताछ से बच रहे हैं।

इससे पहले, बुधार को दिल्ली HC में हुई सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकीलों ने कहा था कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वह पेश होने के लिए तैयार हैं।

भाजपा ने साधा निशाना, क्या छिपाना चाहते हैं

बता दें, एक्साइज मामले में ईडी अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है। हर बार केजरीवाल नया बहाना बनाकर पूछताछ से बच रहे हैं।

इस घटनाक्रम पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा, दिल्ली के सीएम फिर से ईडी के समन से बच रहे हैं। आप क्यों भाग रहे हैं? आप कानून का अपमान कर रहे हैं। आप कानून से ऊपर नहीं हैं। कृपया कानून का सम्मान करें। जिस तरह से आप भाग रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि आप कुछ छिपा रहे हैं।

(अरविंद केजरीवाल को सता रहा था डर, 2019 में भाजपा जीती तो अमित शाह बनेंगे गृह मंत्री, पढ़िए राहुल के लिए क्या कहा था…पूरी खबर पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button